Columbus

‘ये दिल आशिकाना’ की जिविधा शर्मा: डायरेक्टर की ‘गंदी डिमांड’ के कारण बॉलीवुड को कहा अलविदा

‘ये दिल आशिकाना’ की जिविधा शर्मा: डायरेक्टर की ‘गंदी डिमांड’ के कारण बॉलीवुड को कहा अलविदा

साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ ने दर्शकों के बीच रोमांस और म्यूजिक का नया रंग बिखेरा। इस फिल्म ने कई नए सितारों को पहचान दिलाई, लेकिन लीड एक्ट्रेस जिविधा शर्मा (Jividha Sharma) के करियर की कहानी कुछ अलग रही। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: साल 2000 की शुरुआत में सिनेमा का रुख बदल रहा था। कहानियां नया रूप लेकर पर्दे पर उतर रही थीं। इस दौर में एक तरफ 'भगत सिंह' और 'मां तुझे सलाम' जैसी गंभीर और सामाजिक संदेश वाली फिल्में आ रही थीं, तो वहीं कुछ हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्मों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे थे।

इसी कड़ी में रिलीज़ हुई थी फिल्म 'ये दिल आशिकाना' (Yeh Dil Aashiqana)। इस फिल्म में दो नए स्टार्स को बड़े पर्दे पर पेश किया गया। इनमें से लीड एक्ट्रेस जिविधा शर्मा (Jividha Sharma) थीं। फिल्म की सफलता के बाद ये स्टार्स तेजी से लोकप्रिय हुए, लेकिन उतनी ही जल्दी उनकी चमक फीकी पड़ गई। आजकल जिविधा शर्मा सिनेमा से काफी दूर हैं और पर्दे पर उनका नाम बहुत कम सुनाई देता है।

फिल्मी करियर की शुरुआत

जिविधा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में तमिल फिल्म ‘काधले निम्माधि’ से की। इसके बाद 1999 में उन्हें बॉलीवुड में पहला बड़ा मौका मिला, जब उन्होंने फिल्म ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और जिविधा का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा।

लेकिन असली स्टारडम उन्हें ‘ये दिल आशिकाना’ से मिला। फिल्म में उनके अपोजिट करणनाथ थे और दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी। फिल्म के गाने ब्लॉकबस्टर हुए और शादी-सम्मेलन जैसे आयोजनों में आज भी ये गाने बजते हैं।

बॉलीवुड में ‘हॉट प्रॉपर्टी’ बनने के बाद हुई मुश्किलें

‘ये दिल आशिकाना’ के बाद जिविधा के पास कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे। अजय देवगन और इमरान हाशमी जैसी स्टार कास्ट के साथ उन्हें रोल ऑफर किए गए। लेकिन इस सफलता के साथ ही उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने और कास्टिंग काउच जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिविधा ने खुद लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया,

'लोगों ने मुझे फिजिकली अपने करीब आने की कोशिश की, मुझे अननैचुरली टच करने की कोशिश की गई। मैं ईमानदारी से काम करना चाहती थी और किसी भी तरह के गलत तरीके से समझौता नहीं करना चाहती थी।'

इस वजह से जिविधा ने बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया। बॉलीवुड छोड़ने के बाद जिविधा ने टीवी शोज और पंजाबी फिल्मों में काम किया। साल 2016 में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘मोहन जोदारो’ में ऋतिक की मां का किरदार निभाया। इसके अलावा जिविधा अब प्रोड्यूसर और बिजनेस हेड के रूप में भी सक्रिय हैं।

वर्ष 2000 में शादी करने के बाद जिविधा शर्मा अब मुंबई में अपने परिवार के साथ रहती हैं और दो बच्चों की मां हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Leave a comment