बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन एक वक्त था जब वह लगातार फिल्मों में नजर आती थीं। जरीन ने 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Zareen Khan Shocking Revelation on Aksar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म या उनका कोई ग्लैमरस लुक नहीं, बल्कि उनका चौंकाने वाला खुलासा है। सालों बाद जरीन खान ने अपनी फिल्म 'अक्सर 2' को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में उन्हें धोखा देकर जबरन बोल्ड और इंटीमेट सीन करवाए गए।
जरीन खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म साइन करने से पहले डायरेक्टर अनंत महादेवन से साफ तौर पर पूछा था कि फिल्म में कोई इंटीमेट सीन नहीं होगा। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो हर सीन में उनसे 'किस सीन' करवाया गया। जरीन का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।
जरीन खान का दर्द: 'मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थी'
जरीन खान ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए इस अन्याय और धोखाधड़ी के बारे में खुलकर बात की। जरीन ने बताया कि वह 'हेट स्टोरी 3' के बाद ऐसी फिल्मों से दूरी बनाना चाहती थीं, जिनमें केवल इंटीमेट सीन के लिए उन्हें लिया जाए। उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे सिर्फ बोल्ड सीन के लिए याद रखें। इसलिए 'अक्सर 2' के लिए हामी भरने से पहले मैंने डायरेक्टर से क्लियर कर लिया था कि फिल्म में कोई ज्यादा बोल्डनेस नहीं होगी।जरीन का कहना है कि डायरेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि ये फिल्म 'हेट स्टोरी' जैसी नहीं होगी और न ही इसमें जबरदस्ती के कोई इंटीमेट सीन होंगे।
शूटिंग के दौरान बदल गई स्क्रिप्ट, हर सीन में बन गया किस सीन
जरीन खान ने कहा कि जब शूटिंग शुरू हुई तो हालात कुछ और ही नजर आए। जब मैं सेट पर जाती थी तो हर दूसरे सीन में कोई नया सरप्राइज होता था। कोई भी सीन होता था, उसके बाद कहा जाता था- अब यहां किस करो। मुझे बहुत अजीब लग रहा था। मैंने पहले भी 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्म की थी, लेकिन उस फिल्म में पहले ही सब क्लियर कर दिया गया था कि ये सीन होंगे। वहां मुझे धोखा नहीं दिया गया था। लेकिन 'अक्सर 2' में मुझसे हर बार कुछ नया करवाने की कोशिश हो रही थी।
जरीन का कहना है कि उन्हें बार-बार ये कहा गया कि ये प्रोड्यूसर्स का दबाव है। डायरेक्टर अनंत महादेवन खुद उनके पास आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर्स के कहने पर ये सब करना पड़ रहा है।
प्रोड्यूसर्स से बिगड़े रिश्ते, नहीं बुलाया गया फिल्म के प्रीमियर में
जरीन खान का कहना है कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के बीच चल रही खींचतान का असर उन पर पड़ा। डायरेक्टर मेरे सामने एक बात बोलते थे और प्रोड्यूसर्स के सामने कुछ और। मुझे धीरे-धीरे सब समझ आने लगा। प्रोड्यूसर्स के सामने मैं गलत साबित हो रही थी। धीरे-धीरे सब मुझसे दूर हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया।
जरीन खान के मुताबिक ये उनके करियर का सबसे बुरा अनुभव था। उन्होंने कहा, फिल्म का नाम 'अक्सर' था, पहली फिल्म में इमरान हाशमी थे, एक हिट फ्रेंचाइजी थी। मुझे लगा ये प्रोजेक्ट सही रहेगा। लेकिन मेरे साथ पूरी तरह से धोखा हुआ।
जरीन खान का कहना- मैं पाकीजा या सती-सावित्री नहीं, लेकिन धोखा बर्दाश्त नहीं
जरीन खान ने कहा कि वह ये दावा नहीं कर रहीं कि वह कोई सती-सावित्री हैं या इंटीमेट सीन नहीं कर सकतीं। मैंने 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्म की थी। लेकिन उसमें सब कुछ पहले से तय था, मेरी मर्ज़ी से किया गया था। लेकिन 'अक्सर 2' में पहले कहा गया कि ऐसा कुछ नहीं होगा और बाद में हर सीन में कुछ न कुछ नया जोड़ते गए। जबरन चीजें करवाना गलत है। इसलिए मैंने विरोध किया।
जरीन खान ने कहा कि बॉलीवुड में एक बार अगर कोई बोल्ड सीन करता है तो उसे टाइपकास्ट कर दिया जाता है। अगर आप एक फिल्म में बोल्ड रोल कर लेते हो तो आगे वही ऑफर आने लगते हैं। ये सोच मुझे कभी पसंद नहीं आई। 'हेट स्टोरी 3' के बाद मैं कुछ अलग करना चाहती थी, लेकिन 'अक्सर 2' में जो हुआ वो मेरे लिए झटका था।