आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की बहुप्रतीक्षित स्पाई-थ्रिलर फिल्म अल्फा अब 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। पहले फिल्म क्रिसमस 2025 पर आने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स को बेहतर बनाने के लिए इसकी रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई है। YRF इस प्रोजेक्ट को भारत की पहली फीमेल-लीड स्पाई फिल्म के रूप में बड़े स्केल पर तैयार कर रहा है।
Alpha Release Date: आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की स्पाई-थ्रिलर फिल्म अल्फा अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले क्रिसमस 2025 पर आने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन में अधिक समय लगने के कारण मेकर्स ने रिलीज आगे बढ़ा दी। मुंबई में बन रही इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियां पहली बार बड़े स्तर के एक्शन अवतार में नजर आएंगी। फिल्म को भारत की पहली फीमेल-लीड स्पाई यूनिवर्स मूवी बताया जा रहा है और टीम इसे थिएटर अनुभव के रूप में पेश करना चाहती है।
क्यों टली ‘अल्फा’ की रिलीज
प्रोडक्शन टीम के मुताबिक फिल्म का वीएफएक्स और ऐक्शन लेवल काफी बड़ा है। शुरुआती अनुमान के मुकाबले पोस्ट-प्रोडक्शन समय ज्यादा लग रहा है, इसलिए डेट आगे बढ़ानी पड़ी। मेकर्स का मानना है कि जल्दबाजी फिल्म की क्वालिटी को प्रभावित कर सकती है, इसलिए उन्होंने अतिरिक्त समय लेकर हर फ्रेम को परफेक्ट बनाने का फैसला लिया है।
टीम लगातार काम कर रही है ताकि फिल्म अपने विजन के मुताबिक तैयार हो सके। बयान के अनुसार दर्शकों को एक ऐसा थिएट्रिकल अनुभव मिलेगा जिसे बड़े पर्दे पर देखने में मजा आएगा।

फीमेल-लीड स्पाई यूनिवर्स की तैयारी
अल्फा को भारत की पहली फीमेल-लीड एक्शन स्पाई फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ हाई-इंटेंसिटी एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले ही पठान, वॉर और टाइगर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
दोनों एक्ट्रेसेस इस फिल्म को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रही हैं और दर्शक भी इसे लेकर उत्साहित हैं। रिलीज पोस्टपोन होने के बावजूद उम्मीद है कि फिल्म का स्केल और तकनीकी स्तर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
अल्फा के बाद आलिया भट्ट लव एंड वॉर में नजर आएंगी, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं। फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा आलिया ब्रह्मास्त्र पार्ट-2 पर भी लीड कास्ट के साथ काम कर रही हैं।
फिल्म की नई रिलीज डेट 17 अप्रैल 2026 तय की गई है और अब दर्शकों को बेहतर वीएफएक्स व एक्शन से भरपूर अनुभव मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मेकर्स इसका निर्माण बड़े विजन के साथ कर रहे हैं और फैंस के लिए यह इंतजार वर्थ साबित हो सकता है।
                                                                        
                                                                            
                                                












