सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। दिल्ली वायदा बाजार में सोना 1,19,511 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में भी गोल्ड 3,957.90 डॉलर और सिल्वर 48.37 डॉलर प्रति ओंस पर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी शटडाउन को सेफ हेवन निवेश का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
Gold price today: सोने और चांदी की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। दिल्ली वायदा बाजार में सोना 1,19,511 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,47,700 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही हैं। न्यूयॉर्क के स्पॉट और फ्यूचर बाजारों में भी सोना 3,957.90 डॉलर और सिल्वर 48.37 डॉलर प्रति ओंस पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिकी शटडाउन और निवेशकों का सुरक्षित निवेश तलाशना इसकी तेजी का मुख्य कारण है।
विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर का दबदबा
विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी रही। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर की कीमत 3,957.90 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गई। बीते एक साल में गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में करीब 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। मौजूदा साल में कीमतों में लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, चांदी की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं। सिल्वर फ्यूचर वर्तमान में 48.37 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है और 50 डॉलर प्रति ओंस के स्तर को पार करने के आसार हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी शटडाउन की वजह से निवेशकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी और उन्होंने सुरक्षित निवेश के विकल्प जैसे गोल्ड और सिल्वर को प्राथमिकता दी। यही कारण है कि विदेशी बाजार में दोनों धातुओं ने नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार किया।
देश के वायदा बाजार में गोल्ड और सिल्वर की तेजी
देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सोने की कीमत 1,19,490 रुपए पर थी, जिसमें 1,377 रुपए की तेजी दर्ज हुई। कारोबार के दौरान सोने के दाम 1,19,511 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। अक्टूबर की शुरुआत से ही सोने की कीमत में लगभग दो प्रतिशत यानी 2,246 रुपए का इजाफा हुआ है।
चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर चांदी 1,47,424 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान चांदी के दाम 1,47,700 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। अक्टूबर के महीने में चांदी की कीमत में लगभग 3.90 प्रतिशत यानी 5,555 रुपए का इजाफा देखा गया है।
निवेशकों में उत्साह
सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी ने निवेशकों को उत्साहित किया है। अमेरिकी शटडाउन और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि इन स्थितियों में सोना और चांदी निवेश के लिए प्रमुख विकल्प बने रहते हैं।
देश और विदेश दोनों बाजारों में तेजी ने यह संकेत दिया है कि मौजूदा समय में निवेशक सुरक्षित संपत्ति को प्राथमिकता दे रहे हैं। इससे न केवल वायदा बाजार में बल्कि दिल्ली सर्राफा बाजार में भी कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है।
दिल्ली में संभावित रिकॉर्ड
दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को सोने की कीमत 1,20,600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 1,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को वायदा बाजार की तेजी को देखते हुए अनुमान है कि शाम तक दिल्ली में सोना और चांदी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि न्यूयॉर्क और अन्य विदेशी बाजारों में तेजी का असर दिल्ली समेत पूरे देश में देखने को मिलेगा। इससे निवेशकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं और बाजार में सक्रियता देखने को मिल सकती है।