एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक खेला जाएगा। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टूर्नामेंट के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड बताया है। कैफ की टीम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे, जबकि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली।
Asia Cup 2025 Squad: भारत में इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर चर्चा तेज हो गई है। टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा और बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित कर सकता है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने संभावित स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग स्लॉट दिया गया है, जबकि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को बाहर रखा गया है।
अभिषेक और संजू सैमसन करेंगे ओपनिंग
कैफ ने अपनी चुनी हुई प्लेइंग इलेवन की शुरुआत ओपनिंग जोड़ी से की और यह जोड़ी काफी चौंकाने वाली रही। उनके अनुसार, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। जहां अभिषेक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, वहीं सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भरोसेमंद माना जा रहा है। यशस्वी जायसवाल, जो पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए ओपनिंग में अच्छे प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्हें कैफ ने स्क्वॉड से ही बाहर रखा है।
मिडिल ऑर्डर में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन
तीसरे नंबर पर कैफ ने तिलक वर्मा को रखा है, जो लगातार अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। चौथे नंबर पर होंगे सूर्यकुमार यादव, जिन्हें उन्होंने टीम का कप्तान भी चुना है। सूर्या की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में होती है।
इसके बाद अक्षर पटेल पांचवें स्थान पर और उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जो पावर-हिटिंग और गेंदबाजी दोनों में टीम को मजबूती देंगे। सातवें पायदान पर शिवम दुबे होंगे, जिन्हें हाल के वर्षों में एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में देखा गया है।
लोअर ऑर्डर और गेंदबाजी
लोअर ऑर्डर और गेंदबाजी विभाग में कैफ ने संतुलन बनाने की कोशिश की है। आठवें स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान कर सकते हैं। इसके बाद गेंदबाजी क्रम में
- कुलदीप यादव (नौवां नंबर)
- अर्शदीप सिंह (दसवां नंबर)
- जसप्रीत बुमराह (ग्यारहवां नंबर)
ये तीनों खिलाड़ी अपने-अपने विभाग में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी तेज गेंदबाजी में धार देगी, वहीं कुलदीप अपनी स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को जकड़ सकते हैं।
बैकअप खिलाड़ियों का चयन
कैफ ने केवल प्लेइंग इलेवन ही नहीं, बल्कि चार बैकअप खिलाड़ियों का भी चयन किया। इनमें शामिल हैं –
- शुभमन गिल (बैकअप ओपनर)
- जितेश शर्मा (बैकअप विकेटकीपर)
- वरुण चक्रवर्ती (स्पिन गेंदबाज)
- मोहम्मद सिराज (तेज गेंदबाज)
इससे साफ है कि कैफ ने अनुभव और युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण बनाने पर जोर दिया है।
रिंकू सिंह और जायसवाल की गैरमौजूदगी पर सवाल
कैफ की टीम में सबसे ज्यादा चर्चा रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल के बाहर रहने की हो रही है। रिंकू ने पिछले साल फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई थी। वहीं, जायसवाल ने बतौर ओपनर कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखना फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए हैरान करने वाला फैसला है।
भारत का एशिया कप शेड्यूल
टीम इंडिया अपना अभियान 10 सितंबर को UAE के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा, जिसे लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत का तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा। एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले UAE की सरज़मीं पर खेले जाएंगे।