साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा प्रमुख भूमिका में हैं। ट्रेलर की शुरुआत से ही टाइगर श्रॉफ का दमदार और खूंखार अंदाज दर्शकों को रोमांचित कर रहा है।
Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा स्टारर साजिद नाडियाडवाला की एक्शन सागा 'बागी 4' का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। यह फ्रेंचाइज़ी की अब तक की सबसे ज़बरदस्त फिल्म मानी जा रही है। ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का खूंखार अंदाज दिखाया गया है, जो देखने वालों के रौंगटे खड़े कर देता है। ट्रेलर के रिलीज होते ही फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और एक्साइटमेंट अपने चरम पर पहुंच गई है।
ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का दमदार अंदाज
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “साल की सबसे खूनी प्रेम कहानी यहीं से शुरू होती है। हां, हर आशिक एक विलेन है… बागी 4 ट्रेलर आउट। ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, “लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी, लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी लाइफ में फर्स्ट टाइम देखी।
रोमियो… मजनूं… राझा… सबको फेल कर दिया… एक बागी ने।” इसके बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है, जो उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में रॉनी का किरदार निभा रहे हैं। रॉनी का दिल एक लड़की अलीशा (हरनाज़ संधू) पर आता है। वहीं, सोनम बाजवा रॉनी की दोस्त के रूप में कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में टाइगर का एक और जबरदस्त डायलॉग है, जब कोई उनसे पूछता है, “दिमाग हिला हुआ है तेरा?” तो वह जवाब देते हैं, “दिमाग नहीं… दिल।”
ट्रेलर में रोमांस और इमोशन
ट्रेलर में कई ऐसे मोड़ हैं, जहां दर्शक सोच में पड़ जाते हैं कि जो कुछ दिख रहा है, वह हकीकत है या रॉनी का वहम। टाइगर को कई जगह टूटते और रोते हुए दिखाया गया है, जिससे उनका इमोशनल साइड भी सामने आता है। हरनाज़ का डायलॉग, “रॉनी, मुझे भूल नहीं सकता,” दर्शकों का दिल छू जाता है। कार में प्यार का इजहार, रोमांटिक लम्हे और दोनों की केमिस्ट्री कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं।
वहीं, टाइगर एक साथ हजारों गुंडों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। कई सीन में वह इतने खतरनाक अंदाज में लड़ते हैं कि देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। कुछ जगहों पर तो वह दुश्मनों के शरीर से धड़ तक अलग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में संजय दत्त की एंट्री भी दर्शकों के लिए सरप्राइज लेकर आई है। उनकी एंट्री के साथ एक गूंजती आवाज सुनाई देती है, “अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली।