एसएस राजामौली द्वारा री एडिट की गई फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' ने रिलीज के पहले दिन दमदार कमाई करते हुए 10.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. यह आंकड़ा ओरिजिनल फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के ओपनिंग डे कलेक्शन से अधिक है. दर्शकों ने थिएटर में इस भव्य रीमास्टर्ड अनुभव को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
Baahubali The Epic: एसएस राजामौली की री एडिट फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' ने 31 अक्टूबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. यह फिल्म पहले दिन कुल 10.4 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जिसमें 9.25 करोड़ रुपये थिएट्रिकल कलेक्शन और 1.15 करोड़ रुपये स्पेशल स्क्रीनिंग से शामिल हैं. प्रभास स्टारर इस रीमास्टर्ड वर्जन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, क्योंकि फिल्म ने 'बाहुबली 1' के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. री एडिट की गई यह फिल्म दो पार्ट्स को मिलाकर दर्शकों को एक नया सिनेमैटिक अनुभव देने में सफल रही है.
पहले दिन की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड
रीमास्टर्ड एडिट और नई सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन ने दर्शकों को फिर से थिएटर तक खींच लाया. सोशल मीडिया पर फैंस ने 'बाहुबली: द एपिक' की विजुअल क्वालिटी और एक्सपीरियंस की जमकर तारीफ की. पहली बार देखने वाले दर्शक भी कहानी और भव्यता से प्रभावित नजर आए.
31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल कमाई ही नहीं बढ़ाई बल्कि दर्शकों की भारी भीड़ ने इंडस्ट्री को दिखा दिया कि बड़े पैमाने की ऐतिहासिक और विजुअल फिल्में आज भी थिएटर में देखने का ही मजा देती हैं.
री एडिट वर्जन को मिला शानदार रिस्पॉन्स

निर्माताओं ने 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' को मिलाकर एक एपिक वर्जन पेश किया है. यह फिल्म दर्शकों को कहानी का नया फ्लो और सिनेमैटिक इफेक्ट देने में सफल रही.
फिल्म की खासियत वही भव्य सेट, दमदार कहानी और प्रभास का प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस रहा. इसे देखकर यह साफ है कि माहिष्मती की दुनिया का आकर्षण अभी भी दर्शकों के दिलों पर कायम है.
वीकेंड पर और बड़ी कमाई की उम्मीद
पहले दिन की कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट वीकेंड पर आंकड़ों के और मजबूत होने की उम्मीद कर रहे हैं. दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और थिएटरों की भीड़ से संकेत मिलते हैं कि फिल्म अगले कुछ दिनों में मजबूत टोटल बना सकती है.
यदि ट्रेंड इसी तरह जारी रहा तो 'बाहुबली: द एपिक' अपने वीकेंड कलेक्शन से कई री रिलीज रिकॉर्ड तोड़ सकती है और एक बार फिर राजामौली-प्रभास की जोड़ी का जादू साबित कर सकती है.
'बाहुबली: द एपिक' की बॉक्स ऑफिस शुरुआत शानदार रही है और इसने साफ दिखा दिया है कि दर्शक आज भी थिएटर में बड़े पैमाने की फिल्मों को सराहते हैं. अब नजरें वीकेंड कलेक्शन पर हैं, जो फिल्म की लंबी दौड़ का संकेत देंगे.













