Pune

'भाजपा-जेडीयू की सरकार सिर्फ पोस्टर बदलती है, हालत नहीं' - संजय सिंह का बड़ा हमला

'भाजपा-जेडीयू की सरकार सिर्फ पोस्टर बदलती है, हालत नहीं' - संजय सिंह का बड़ा हमला

बिहार के चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी (AAP) की एंट्री ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। पटना पहुंचे पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भाजपा और जेडीयू सरकार पर तीखा हमला बोला। 

पटना: बिहार की सियासत इन दिनों गर्म है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पटना पहुंचे आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब “झूठे वादों” और “पोस्टर बदलने वाली सरकारों” से तंग आ चुकी है और इस बार ईमानदार राजनीति को मौका देना चाहती है।

भाजपा-जेडीयू पर तीखा वार

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और जेडीयू की जोड़ी ने पिछले 20 सालों से बिहार को ठगा है। उन्होंने कहा — “इन लोगों ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं से सिर्फ वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। बीस साल में बिहार को पिछड़ेपन और बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं मिला। भाजपा-जेडीयू की सरकार सिर्फ पोस्टर बदलती है, हालत नहीं।

उन्होंने छठ पर्व के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा — “दिल्ली में यमुना किनारे नकली घाट बनाकर यूपी-बिहार के लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया गया। छठी मैया ने खुद भाजपा का झूठ उजागर कर दिया है। जो लोग इतने पवित्र त्योहार पर नाटक करते हैं, उनसे बिहार की जनता अब सवाल पूछेगी।

बेरोजगारी और युवाओं पर केंद्रित हमला

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो करोड़ नौकरियों वाले वादे को भी कटघरे में रखा। उन्होंने कहा “पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन अब देश के नौजवानों को कहा जा रहा है रील बनाओ! बिहार का युवा रील बनाएगा और जय शाह क्रिकेट से करोड़ों कमाएंगे। यह युवाओं का सबसे बड़ा अपमान है।

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के पास क्षमता है, लेकिन मौकों की कमी ने उन्हें पलायन करने को मजबूर कर दिया है। “अगर बीस साल से बिहार में भाजपा-जेडीयू की सरकार है और फिर भी नौजवान रोज़गार की तलाश में दिल्ली और मुंबई भाग रहे हैं, तो जिम्मेदारी किसकी है?” — उन्होंने सवाल उठाया।

नीतीश कुमार पर भी सीधा वार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी संजय सिंह ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो अपने कार्यकर्ताओं को नहीं पहचानते, जो मंच पर महिला आयोजक के सिर पर गमला रख देते हैं, वो बिहार की जनता को क्या पहचानेंगे? संजय सिंह ने कहा कि अब नीतीश कुमार की राजनीति थक चुकी है। “बीस साल में उन्होंने जितनी बार पलटी मारी है, उतनी बार तो बिहार ने सरकार बदली होती। जनता अब उन्हें समझ चुकी है।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने ईमानदारी और काम के दम पर जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा — “दिल्ली में हमने दस सालों में स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी, महिला सुरक्षा और रोजगार पर ईमानदारी से काम किया। यूपी-बिहार और पूर्वांचल के लोग दिल्ली में हमारे काम के गवाह हैं। अब वही भावना लेकर हम बिहार में आए हैं — सेवा की, नहीं कि सत्ता की।

उन्होंने आगे कहा, “जहां-जहां आम आदमी पार्टी पहुंची है, वहां जनता ने ईमानदारी को वोट दिया है। गुजरात में हमारे विधायक जनता की आवाज बने हैं, अब बिहार में भी जनता बदलाव की शुरुआत करेगी।

योगी सरकार पर भी निशाना

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा — “अब बुलडोज़र गरीबों या अपराधियों पर नहीं, बल्कि मंदिरों पर चल रहा है। काशी, अयोध्या और मिर्जापुर में देख लीजिए, भाजपा ने नफरत की राजनीति को इतना आगे बढ़ा दिया है कि अब धर्मस्थल भी सुरक्षित नहीं हैं। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अब सिर्फ नफरत की फैक्ट्री बन चुकी है। “यह पार्टी मुसलमानों, दलितों और गरीबों को बांटने का काम करती है। जब चुनाव आता है तो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने की साजिश रचती है।

Leave a comment