Pune

भारत को मिला वैश्विक साथ, QUAD ने कहा– आतंक के दोषियों को मिले सजा

भारत को मिला वैश्विक साथ, QUAD ने कहा– आतंक के दोषियों को मिले सजा

क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने दोषियों को सजा देने की मांग की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया है।

QUAD Meeting: क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की एक स्वर में निंदा की है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई है। बैठक में चारों विदेश मंत्रियों एस. जयशंकर, मार्को रुबियो, पेनी वॉन्ग और ताकेशी इवाया ने दोषियों को सजा दिलाने की स्पष्ट मांग की है।

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि इस हमले के गुनहगारों, इसके पीछे के साजिशकर्ताओं और फंडिंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस कड़े रुख से स्पष्ट होता है कि क्वाड आतंकवाद के खिलाफ अपनी zero tolerance नीति में दृढ़ है।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को प्राथमिकता

क्वाड मंत्रियों ने न सिर्फ आतंकवाद, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और stability को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया। पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में बढ़ते तनाव को क्षेत्रीय अशांति का खतरा बताते हुए सभी ने एक मुक्त, खुला और सुरक्षित हिंद-प्रशांत सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

जयशंकर का एक्स (Twitter) पर संदेश

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह बैठक फलदायी रही। उन्होंने कहा कि QUAD अब और भी focused होकर वैश्विक चुनौतियों और सहयोग के अवसरों पर काम करेगा। उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि भारत को आतंकवाद से अपने लोगों की रक्षा का पूर्ण अधिकार है।

बैठक में QUAD देशों ने आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त और मजबूत strategy बनाने पर भी सहमति जताई है। यह बैठक केवल आतंकवाद विरोध का एक संकेत ही नहीं, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने का भी अवसर था।

Leave a comment