Pune

बाड़मेर में सनसनीखेज मामला: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, गांव में मचा हड़कंप

बाड़मेर में सनसनीखेज मामला: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, गांव में मचा हड़कंप

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में मंगलवार शाम एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। मृतकों में 35 वर्षीय शिवलाल, उनकी पत्नी कविता (32 वर्ष) और दो मासूम बच्चे (8 और 6 साल) शामिल हैं। चारों के शव गांव के ही पानी के टांके में मिले, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

आत्महत्या की वजह बना पारिवारिक विवाद

इस दुखद घटना के पीछे मकान को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक शिवलाल जयपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता था और बच्चों के एडमिशन के सिलसिले में हाल ही में गांव लौटा था। जानकारी के मुताबिक, शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने नाम से एक अलग मकान बनवाना चाहता था, लेकिन परिवार के अन्य सदस्य, खासकर उनकी मां और छोटे भाई, इस फैसले के खिलाफ थे।

शिवलाल की ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया है कि इसी मानसिक दबाव और घरेलू कलह के चलते शिवलाल ने ये खौफनाक कदम उठाया। इतना ही नहीं, 29 जून को ही शिवलाल ने एक सुसाइड नोट लिखा था, लेकिन उस दिन आत्महत्या नहीं की। मंगलवार को जब घर में सिर्फ शिवलाल, उसकी पत्नी और बच्चे थे, तब उन्होंने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी।

बंद फोन और खुला टांका बना सुराग

मंगलवार को शिवलाल और उसकी पत्नी ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे। जब छोटे भाई ने कई बार कॉल किया और जवाब नहीं मिला, तो उसने एक पड़ोसी से घर जाकर देखने को कहा। पड़ोसी ने जब जाकर देखा तो घर का दरवाजा बंद था लेकिन पास ही बने पानी के टांके का ढक्कन खुला हुआ था। जब टांके में झांका गया तो चारों के शव उसमें तैरते मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भियाड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में भिजवाया गया। हालांकि, ससुराल पक्ष को रात में ही सूचना दे दी गई थी लेकिन वे मौके पर देर से पहुंचे, जिससे शवों को रातभर टांके में ही रखा गया।

सुसाइड नोट से खुला राज

बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मृतक शिवलाल के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पारिवारिक तनाव को आत्महत्या की वजह बताया गया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि उसे मकान बनाने से रोका जा रहा था और घर के माहौल से वह बेहद परेशान था।

ससुराल पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शिवलाल के छोटे भाई और मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या की कोई और वजह तो नहीं थी।

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद उण्डू गांव में मातम का माहौल है। एक साथ चार शवों के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और सुसाइड नोट की जांच के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह मामला एक बार फिर घरेलू तनाव और पारिवारिक विवादों की भयावहता को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Leave a comment