Pune

भोपाल में महिला DSP पर चोरी का आरोप, CCTV में वारदात कैद

भोपाल में महिला DSP पर चोरी का आरोप, CCTV में वारदात कैद

भोपाल में महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी सहेली के घर से दो लाख रुपये और मोबाइल चोरी का आरोप लगा है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा है। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो जाने के बाद पुलिस ने जहांगीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी डीएसपी की करतूत

मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सहेली, जो पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के पद पर कार्यरत कल्पना रघुवंशी हैं, उनके घर आई थीं और उसी दिन घर से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन गायब हो गया।

शिकायतकर्ता ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो उसमें डीएसपी कल्पना रघुवंशी को घर में प्रवेश करते और बाद में हाथ में नोटों की गड्डी और मोबाइल फोन लेकर निकलते हुए देखा गया। यह फुटेज मिलने के बाद फरियादी ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एडिशनल डीसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन और सीसीटीवी साक्ष्यों की जांच के बाद मामला सही पाया गया। पुलिस ने धारा 380 (घर में चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जांच के दौरान फरियादी का मोबाइल फोन आरोपी डीएसपी के घर से बरामद हुआ, हालांकि दो लाख रुपये की नकदी अभी तक नहीं मिली है। पुलिस ने आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी किया, लेकिन वह फिलहाल फरार चल रही हैं।

सहेलियों की दोस्ती बनी विवाद का कारण

सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी कल्पना रघुवंशी और फरियादी महिला कई वर्षों से एक-दूसरे की करीबी दोस्त थीं। दोनों के बीच नियमित रूप से मिलना-जुलना होता था। घटना वाले दिन भी कल्पना रघुवंशी उनके घर पहुंची थीं और वहां कुछ समय रुकने के बाद चली गईं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी करीबी मित्र और एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी ऐसा आपराधिक कदम उठाएंगी। मामला सामने आने के बाद आसपास के लोगों में भी इस घटना को लेकर हैरानी और आक्रोश है।

चोरी के आरोप से पुलिस में हलचल

महिला डीएसपी पर लगे चोरी के आरोप ने पुलिस विभाग की कार्यशैली और छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उच्च अधिकारियों ने इस पूरे मामले की आंतरिक जांच के भी आदेश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल्पना रघुवंशी की डिवाइसों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है ताकि उनके ठिकाने का पता चल सके। विभागीय स्तर पर भी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Leave a comment