Pune

‘बिग बॉस’ 19 में नजर आएंगे फैसल शेख? वायरल वीडियो से तेज हुई अटकलें

‘बिग बॉस’ 19 में नजर आएंगे फैसल शेख? वायरल वीडियो से तेज हुई अटकलें

इंफ्लुएंसर और एक्टर फैसल शेख (Mr. Faisu) के बिग बॉस 19 में शामिल होने की चर्चा को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त हलचल हो रही है। हाल ही में फैसल एक वीडियो में पैपराज़ी से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस के नए सीजन का हिस्सा होंगे?

Faisal Shaikh Bigg Boss: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टर फैसल शेख उर्फ फैजू एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वो 'बिग बॉस' के नए सीजन को लेकर कुछ ऐसा बोलते नजर आए, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। साथ ही इस वीडियो में उनके साथ 'बिग बॉस 13' फेम शेफाली बग्गा भी नजर आईं, जिससे उनके रिलेशनशिप के कयास भी लगने लगे हैं।

क्या फैसल शेख बनेंगे 'बिग बॉस' 2025 का हिस्सा?

फैसल शेख का करियर सोशल मीडिया से शुरू हुआ था, जहां वे अपने एंटरटेनिंग वीडियो और डांस क्लिप्स के लिए काफी मशहूर हुए। टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम तक फैसल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसके बाद फैसल ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। अब चर्चाओं में है कि फैसल शेख जल्द ही 'बिग बॉस 2025' के नए सीजन में नजर आ सकते हैं। 

हाल ही में पैपराजी के कैमरे में कैद हुए फैसल से जब मीडिया ने सीधा सवाल किया कि, "क्या आप 'बिग बॉस' में जा रहे हैं?" तो फैसल ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं अभी कुछ और करने वाला हूं, वो आपको नहीं पता। उनका ये जवाब साफ नहीं था लेकिन फैंस इसे 'बिग बॉस' एंट्री का हिंट मान रहे हैं।

शेफाली बग्गा के साथ वायरल वीडियो, डेटिंग की अटकलें तेज

इस वायरल वीडियो में फैसल शेख के साथ दिखीं 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा। दोनों एक रेस्तरां के बाहर नजर आए। वीडियो में शेफाली के हाथ में गुलाब का फूल भी देखा गया, जिसे लेकर फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। वीडियो में दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर लोग कहने लगे कि शायद फैजल और शेफाली के बीच कुछ स्पेशल रिलेशन चल रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स और कमेंट्स के जरिए ये तक कह दिया कि अब फैसल शेख का नया लव एंगल सामने आ गया है।

बता दें कि फैसल शेख का नाम पहले भी टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ जोड़ा जा चुका है। दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया। अब फैसल का नाम शेफाली बग्गा के साथ जोड़ा जा रहा है। फैन्स लगातार पूछ रहे हैं कि क्या दोनों डेट कर रहे हैं या फिर सिर्फ दोस्त हैं।

फैसल शेख का करियर ग्राफ

फैसल शेख ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में हिस्सा लिया, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इसके अलावा फैसल कई म्यूजिक एल्बम्स और एड्स में नजर आ चुके हैं। फैजल की सोशल मीडिया फॉलोइंग करोड़ों में है और वह यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब अगर वे 'बिग बॉस' के घर में जाते हैं तो निश्चित ही शो को काफी टीआरपी का फायदा होगा, क्योंकि फैसल के चाहने वालों की कमी नहीं।

'बिग बॉस' के फैंस इस बार के सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर फैसल शेख इसमें वाकई एंट्री लेते हैं तो ये शो के लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। फैसल की पर्सनैलिटी, फॉलोइंग और फेम को देखते हुए वह शो में दमदार एंटरटेनमेंट दे सकते हैं।

Leave a comment