Columbus

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन विवाद पर काम्या पंजाबी का फूटा गुस्सा, फैंस बोले- 'सब स्क्रिप्टेड था'

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन विवाद पर काम्या पंजाबी का फूटा गुस्सा, फैंस बोले- 'सब स्क्रिप्टेड था'

काम्या पंजाबी, जो कि 'बिग बॉस 7' का हिस्सा रह चुकी हैं, हर सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर घरवालों या मेकर्स के बारे में अपने विचार साझा करती हैं। इस बार 'बिग बॉस 19' के नॉमिनेशन्स पर भी उन्होंने अपनी राय दी है। 

एंटरटेनमेंट: ‘बिग बॉस 19’ का नॉमिनेशन टास्क इस बार विवादों में घिर गया है। शो की जानी-मानी कंटेस्टेंट और बिग बॉस 7 की पूर्व प्रतियोगी काम्या पंजाबी ने इस नॉमिनेशन प्रक्रिया पर जमकर गुस्सा जताया है। काम्या ने आरोप लगाया कि इस बार के नॉमिनेशन स्क्रिप्टेड थे और जिस दिशा में घरवालों को विकल्प दिए गए, वह साफ संकेत था कि मेकर्स किसे नॉमिनेट करना चाहते थे।

काम्या सोशल मीडिया पर इस विवादित मुद्दे पर खुलकर बोली हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये कैसा नॉमिनेशन है? जिस तरफ के ऑप्शन, जिन लोगों को दिए गए थे, इससे एकदम साफ था कि बिग बॉस इन लोगों को ही नॉमिनेट करना चाहते थे। गंदा है, पर धंधा है ये।

4 नवंबर वाले एपिसोड का नॉमिनेशन टास्क

4 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में घरवालों को दो-दो के पेयर में कन्फेशन रूम में बुलाया गया। हर कंटेस्टेंट को दो से तीन नामों की सूची दी गई और पूछा गया कि वे किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं और किसे सुरक्षित करना चाहते हैं। इस टास्क के बाद केवल 5 सदस्य नॉमिनेशन में शामिल हुए। जिनके नाम सामने आए वे थे:

  • गौरव खन्ना
  • अभिषेक बजाज
  • नीलम गिरी
  • फरहाना भट्ट
  • अशनूर कौर

काम्या ने इस टास्क की प्रक्रिया को असंगत बताते हुए कहा कि यह साफ तौर पर मेकर्स द्वारा तय किया गया था कि कौन नॉमिनेट होगा और कौन सुरक्षित रहेगा।

फैंस ने भी उठाए सवाल

काम्या के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कई यूजर्स ने इसे फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया। कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार रही. एक यूजर ने लिखा, “ये नॉमिनेशन स्क्रिप्टेड था। बिग बॉस गौरव खन्ना को नॉमिनेट और अमल-शहबाज-कुनिका को सुरक्षित करना चाहते थे। खुद के बंदों को बचाने के लिए खूब धांधली हुई है।

एक और यूजर ने कहा, आपके सीजन में भी ऐसा ही होता था। एक फैन ने लिखा, “मेकर्स अमल को जिताना चाहते हैं और तान्या मित्तल को रनर-अप बनाना चाहते हैं। लेकिन कोई भी इस सीजन को याद नहीं करेगा। एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, “गौरव को सीधा फ्रेम किया गया। इस तरह के फैंस के रिएक्शन्स से यह स्पष्ट है कि इस बार का नॉमिनेशन विवाद और चर्चा का विषय बन चुका है।

काम्या पंजाबी हमेशा से ही बिग बॉस के हर सीजन पर नजर रखने वाली कंटेस्टेंट रही हैं। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट या मेकर्स को फटकारने के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी काम्या ने फैंस के बीच अपनी राय स्पष्ट की और घर में होने वाली ‘फिक्स्ड नॉमिनेशन’ प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

Leave a comment