Pune

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गेम पर बोले डब्बू मलिक, कहा- मेरी परवरिश पर उंगली उठाई जा रही है

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गेम पर बोले डब्बू मलिक, कहा- मेरी परवरिश पर उंगली उठाई जा रही है

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक के गुस्से और भाषा पर चल रही आलोचनाओं के बीच उनके पिता डब्बू मलिक ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि बेटे के व्यवहार की वजह से लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि शो का दबाव हर कंटेस्टेंट को प्रभावित करता है. डब्बू ने लोगों से असल जिंदगी और शो के माहौल में फर्क समझने की अपील की.

Bigg Boss 19 Controversy: बिग बॉस 19 में म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के आक्रामक व्यवहार और भाषा को लेकर विवाद बढ़ गया है. मुंबई में दिए एक इंटरव्यू में उनके पिता और म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने कहा कि शो में बेटे के रवैये के चलते लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं, जो उनके लिए दुखद है. डब्बू ने बताया कि बिग बॉस के माहौल में मानसिक दबाव बनता है और कई बार कंटेस्टेंट अपनी सीमा से बाहर रिएक्ट कर देते हैं. उन्होंने दर्शकों से अपील की कि शो में दिखने वाले व्यवहार को वास्तविक जीवन से न जोड़ें.

अमाल मलिक के व्यवहार पर पिता की सफाई

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अमाल मलिक लगातार अपने गुस्से और आक्रामक व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं. शो में कई बार बहस और गाली-गलौज करते दिख चुके अमाल को वीकेंड के वार में सलमान खान भी फटकार लगा चुके हैं. अब उनके पिता और म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक सामने आए हैं और कहा है कि बेटे के व्यवहार की वजह से लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं.

डब्बू मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि सोशल मीडिया पर मिल रही नेगेटिविटी उन्हें गहरा दुख पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा परिवार में सादगी और सम्मान की सीख दी है, लेकिन शो में जो माहौल होता है, वह इंसान के व्यवहार को प्रभावित कर देता है.

'मेरी परवरिश पर सवाल उठाए जा रहे हैं'

डब्बू मलिक ने कहा कि बिग बॉस में अमाल की भाषा और व्यवहार को देखकर कई लोग उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी इस तरह की भाषा नहीं सुनी और इस उम्र में ऐसी बातें सुनना आसान नहीं है. डब्बू ने कहा कि एक पिता के तौर पर उनके लिए यह मुश्किल समय है, क्योंकि लोग उनकी परवरिश को दोष दे रहे हैं.

उन्होंने साफ किया कि शो में बनने वाले दबाव और मानसिक स्थिति इंसान के व्यवहार को बदल देते हैं. डब्बू मलिक के मुताबिक बिग बॉस हाउस में रहने से कंटेस्टेंट्स के आस-पास एक मानसिक दबाव बन जाता है, जिसके चलते वह असामान्य तरीके से रिएक्ट कर सकते हैं.

अमाल मलिक के गेम पर पिता की राय

डब्बू मलिक ने बताया कि वह शुरू में उम्मीद कर रहे थे कि बेटे को शो में म्यूजिक और पॉपुलैरिटी का फायदा मिलेगा. उन्हें लगा था कि अमाल गाने गाएंगे और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित करेंगे. लेकिन शो के माहौल में चीजें अलग दिशा में चली गईं और व्यवहार को लेकर विवाद पैदा हुआ.

उन्होंने यह भी कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते वह आलोचना स्वीकार करते हैं, लेकिन परिवार और संस्कारों पर सवाल उठना दुखद है. डब्बू ने दर्शकों से अपील की कि वे शो में दिखाए गए व्यवहार को असल जिंदगी से न जोड़ें.

Leave a comment