भारत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आने वाला है। शो की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से होगी और इस बार का थीम "डेमोक्रेसी" रखा गया है।
एंटरटेनमेंट: बिग बॉस सीजन 19 के कंटेस्टेंट्स की झलकियां अब सामने आने लगी हैं। शो में कौन-कौन एंट्री लेगा, इसकी अनाउंसमेंट इस बार सस्पेंस के साथ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में एक ऐसी हसीना का नाम शामिल है जो इंटरनेट की जान मानी जाती है और दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस 19 के घर में टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया के सितारे शामिल होंगे। इस बार शो “डेमोक्रेसी” थीम पर आधारित है, जिसमें सत्ता और कंट्रोल के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। दर्शकों को इस बार घर के अंदर की राजनीति, गेम प्लान और ड्रामा का रोमांच भी दोगुना देखने को मिलने वाला है।
नगमा मिराजकर: सोशल मीडिया सेंसेशन से बिग बॉस तक का सफर
नगमा मिराजकर आज सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर उनका चैनल 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ सफलतापूर्वक चल रहा है। नगमा ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं। उनकी इस लोकप्रियता ने उन्हें इंटरनेट की दुनिया से रियलिटी टीवी के सबसे बड़े शो तक पहुंचा दिया है।
नगमा मिराजकर बिग बॉस हाउस में अकेली नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड आवेज दरबार के साथ एंट्री ले रही हैं। आवेज दरबार, मशहूर डांसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और साथ ही एक्टर-डांसर गौहर खान के देवर भी हैं। इस लिहाज से शो में उनकी जोड़ी एक खास एंगल लेकर आएगी। शो के लेटेस्ट प्रोमो में ब्लू ड्रेस में बलखाती हुई एक झलक दिखाई गई थी, जिसमें आंखों को ही रिवील किया गया। फैन्स ने तुरंत पहचान लिया कि ये आवेज और नगमा ही हैं। इस तरह उनकी एंट्री ने शो शुरू होने से पहले ही चर्चा बटोर ली है।
दीपिका पादुकोण संग कर चुकी हैं काम
नगमा मिराजकर सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं हैं। वह कई म्यूजिक वीडियोज और फैशन शो का हिस्सा रह चुकी हैं। 2022 में उन्होंने लंदन फैशन वीक में रैम्प वॉक किया था, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण के साथ एक एड शूट भी किया है। इस प्रोजेक्ट ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में अलग पहचान दिलाई। फैशन और ब्यूटी से जुड़े उनके कंटेंट को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं।
बिग बॉस हमेशा से ही कंटेस्टेंट्स की पर्सनैलिटी और उनकी फैन फॉलोइंग पर आधारित शो रहा है। नगमा मिराजकर की जबरदस्त सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी इस सीजन को और भी धमाकेदार बना सकती है।