बिग बॉस सीजन 19 में इस बार सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में अभिनेता गौरव खन्ना का नाम भी शामिल है। टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर मशहूर हुए गौरव को बिग बॉस में देखने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
एंटरटेनमेंट: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बार चर्चा में हैं टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), जो हाल ही में शो का हिस्सा बने हैं। अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले गौरव ने शो के चौथे दिन ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा राज खोला है।
गौरव ने बताया कि वे लंबे समय से पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। इस कबूलनामे ने बिग बॉस के घर में सभी को हैरान कर दिया।
9 साल की शादी लेकिन अभी तक नहीं है बच्चा
बिग बॉस हाउस में यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने गौरव खन्ना से उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया। मृदुल ने पूछा कि शादी को करीब 9 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कपल के घर किलकारी क्यों नहीं गूंजी। इस पर गौरव ने खुलकर जवाब देते हुए कहा, मुझे चाहिए था, लेकिन मेरी पत्नी आकांक्षा अभी बेबी के लिए तैयार नहीं हैं। शादी लव मैरिज है, इसलिए उनका निर्णय मानना ही पड़ेगा। प्यार किया है तो निभाना भी होगा।
उन्होंने आगे कहा, उनकी सोच भी सही है। बच्चा पालना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। मैं ज्यादातर काम में बिज़ी रहता हूं, और अगर कल को उन्हें भी काम मिल गया तो बच्चे को अकेला कैसे छोड़ सकते हैं।
गौरव खन्ना की पत्नी क्यों नहीं चाहतीं बच्चा?
गौरव ने शो में बताया कि उनकी पत्नी का मानना है कि बच्चे की परवरिश एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अगर दोनों पैरेंट्स काम में व्यस्त रहेंगे, तो बच्चे को जरूरी समय और प्यार नहीं मिल पाएगा। गौरव ने यह भी कहा कि आकांक्षा की सोच गलत नहीं है। वे एक स्वतंत्र विचारों वाली महिला हैं और उन्होंने स्पष्ट किया है कि फिलहाल वे इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, गौरव ने यह भी कहा कि "कभी नहीं" कहना सही नहीं होगा। भविष्य में वे इस पर विचार कर सकते हैं।
कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला?
आकांक्षा चमोला भी टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है, जिनमें स्वारागिनी, भूतू और कैन यू सी मी शामिल हैं। उनकी और गौरव की मुलाकात टीवी सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल ने साल 2016 में शादी की थी। तब से दोनों टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और स्टेबल कपल्स में गिने जाते हैं।
बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत को कुछ ही दिन हुए हैं और शो पहले से ही सुर्खियों में है। गौरव खन्ना घर के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन चुके हैं। उनकी एंट्री का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।