Pune

Bihar: जन सुराज की रैली में प्रशांत किशोर ने गिनाईं योजनाएं, जनता से किया बड़ा वादा

Bihar: जन सुराज की रैली में प्रशांत किशोर ने गिनाईं योजनाएं, जनता से किया बड़ा वादा

प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव सभा में वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को ₹2000 पेंशन, बच्चों को मुफ्त शिक्षा और युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिलेगा। रिश्वतखोरी पर भी सख्ती का आश्वासन। 

Bihar: जन सुराज अभियान के तहत सौर बाजार में हुई बिहार बदलाव सभा में प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। साथ ही बिहार के लोगों को एक बेहतर भविष्य का भरोसा भी दिया।

बिहार को चाहिए बदलाव, अनाज से नहीं चलेगा भविष्य: प्रशांत किशोर

सौर बाजार में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी चरम पर है। अधिकारी और नेता हर सरकारी काम के लिए पैसा मांगते हैं। चाहे राशन कार्ड बनवाना हो या ज़मीन की रसीद कटवानी हो, हर जगह जनता को रिश्वत देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जनता पांच किलो अनाज और सिलेंडर मिलने से खुश है, लेकिन यह नहीं सोच रही कि उनके बच्चों को न तो अच्छी शिक्षा मिल रही है और न ही रोजगार।

हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन

प्रशांत किशोर ने मंच से बड़ा ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को हर महीने 2000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की आर्थिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए, न कि बोझ।

अब बिहार का युवा घर छोड़े बिना कमाएगा

प्रशांत किशोर ने कहा कि हर साल छठ के बाद सहरसा जैसे जिलों से हजारों युवा रोज़गार के लिए दिल्ली, पंजाब और गुजरात जाते हैं। वे अपने घर-परिवार से दूर रहकर 10-12 हजार रुपये कमाते हैं। लेकिन उनकी सरकार बनने पर बिहार में ही रोज़गार के अवसर तैयार किए जाएंगे ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े।

सरकारी स्कूलों के सुधार तक सरकार देगी प्राइवेट स्कूल की फीस

प्रशांत किशोर ने शिक्षा को लेकर भी बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक सरकार बच्चों की प्राइवेट स्कूल की फीस भरेगी। उन्होंने कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता निजी स्कूलों में पढ़ाएं। चाहे वह अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल ही क्यों न हो, फीस सरकार देगी ताकि गरीब बच्चों को भी समान शिक्षा मिल सके।

बिहार में जनता का राज होगा, नेताओं का नहीं

सभा में जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब जनता को यह तय करना है कि वे अपने बच्चों का भविष्य चुनना चाहते हैं या भ्रष्ट नेताओं की झूठी बातों को दोहराना।

उन्होंने अपील की कि इस बार वोट जाति या धर्म के नाम पर नहीं, बच्चों के भविष्य के नाम पर दें। उन्होंने कहा कि जन सुराज बिहार में एक ईमानदार और मजबूत विकल्प के रूप में सामने आया है।

Leave a comment