नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव राघोपुर से हारेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अब उनके नेतृत्व से नाराज़ है और बदलाव चाहती है। राय के अनुसार, तेजस्वी की छवि नायक नहीं बल्कि खलनायक जैसी बन चुकी है।
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। चुनावी माहौल तेज होते ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ गए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव इस बार राघोपुर सीट से हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नायक नहीं बल्कि खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
नित्यानंद राय का बयान
नित्यानंद राय ने कहा कि 6 नवंबर को पहले चरण और 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के बाद परिणाम साफ दिख जाएगा। उन्होंने कहा कि 2020 में भी तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ।

नित्यानंद राय के अनुसार, उस समय आरजेडी समर्थकों द्वारा पैदा किए गए माहौल ने बिहार को हिलाकर रख दिया था और वही घटनाएं इस चुनाव में भी उन पर भारी पड़ेंगी। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव इस बार राघोपुर सीट से भी हार का सामना करेंगे।
तेजस्वी यादव पर जनाधार खोने का आरोप
बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार में अपना जनाधार खो दिया है, इसलिए मुख्यमंत्री बनने की बात करना बेकार है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नायक बताने की कोशिश की जाती है, जबकि जनता उन्हें खलनायक के रूप में देख रही है। नित्यानंद राय ने आरोप लगाए कि तेजस्वी यादव के नाम पर भ्रष्टाचार, घोटाले, अपराधियों को संरक्षण और डर का माहौल बनाने की बातें जुड़ी रही हैं, जिनसे जनता अब पूरी तरह वाकिफ है।
राघोपुर की जनता में नाराज़गी का दावा
नित्यानंद राय ने कहा कि राघोपुर की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उनके अनुसार, जब लोग अपने प्रतिनिधि से मिलने जाते थे तो उनके साथ अभद्रता होती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर पुलिस और गुंडों द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। नित्यानंद राय ने कहा कि इस बार राघोपुर की जनता विकास, सम्मान और क्षेत्र की सेवा चाहती है और इसलिए वे बदलाव का मन बना चुकी है।












