Columbus

Bihar Politics: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, हरिशंकर यादव ने सौंपी सीट, आरजेडी ने दी हरी झंडी

Bihar Politics: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, हरिशंकर यादव ने सौंपी सीट, आरजेडी ने दी हरी झंडी

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार होंगे। हरिशंकर यादव ने सीट सौंपी। यादव-मुस्लिम समीकरण के सहारे चुनाव जीतने की रणनीति, तेजस्वी यादव ने भी दी हरी झंडी।

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है। बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब अब रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही बाकी हो, लेकिन इस सीट पर ओसामा की उम्मीदवारी पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है।

हरिशंकर यादव ने सौंपी सीट

रघुनाथपुर से दो बार के विधायक हरिशंकर यादव ने ओसामा शहाब को पगड़ी पहनाकर यह साफ कर दिया कि अब इस सीट से आरजेडी की ओर से ओसामा चुनाव लड़ेंगे। यह ऐलान कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान किया गया, जिसमें आरजेडी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की पहल

ओसामा शहाब की उम्मीदवारी के पीछे उनकी मां हिना शहाब की अहम भूमिका रही। उन्होंने अप्रैल में ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर रघुनाथपुर से बेटे को टिकट देने की मांग रखी थी। बाद में उन्होंने सार्वजनिक मंच से भी कहा कि रघुनाथपुर उनकी पारिवारिक सीट है और यहीं से ओसामा को चुनावी मैदान में उतारा जाना चाहिए।

रघुनाथपुर में आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

सिवान के सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी और रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव की मौजूदगी में रघुनाथपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। यहां हरिशंकर यादव ने औपचारिक रूप से ओसामा के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब रघुनाथपुर से ओसामा शहाब ही चुनाव लड़ेंगे।

तेजस्वी यादव ने दी हरी झंडी

आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने साफ किया कि तेजस्वी यादव ने भी ओसामा शहाब को चुनावी तैयारी शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। ऐसे में अब यह तय हो चुका है कि रघुनाथपुर से आरजेडी की ओर से ओसामा ही मैदान में होंगे।

यादव-मुस्लिम समीकरण पर भरोसा

रघुनाथपुर सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। मुस्लिम वोटर यहां 23 फीसदी से ज्यादा हैं, जबकि यादव मतदाता करीब 12 फीसदी हैं। यही समीकरण इस सीट पर आरजेडी की जीत की कुंजी रहा है। हरिशंकर यादव की दो बार की जीत में भी यही फैक्टर अहम रहा और अब ओसामा शहाब भी इसी आधार पर चुनावी नैया पार लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।

शहाबुद्दीन फैक्टर और रघुनाथपुर सीट का महत्व

शहाबुद्दीन का सियासी किला सिवान में काफी मजबूत रहा है। रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में उनका खास प्रभाव रहा है। यहां से जो भी नेता आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा, शहाबुद्दीन के समर्थन से ही जीत दर्ज करता रहा। यही कारण है कि ओसामा ने भी अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत इसी सीट से करने का फैसला किया है।

कांग्रेस से आरजेडी तक का राजनीतिक सफर

रघुनाथपुर सीट का राजनीतिक इतिहास भी काफी रोचक रहा है। कांग्रेस ने यहां कई बार जीत दर्ज की। 1952 से लेकर 1990 तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ रही। हालांकि 2000 के बाद राजनीतिक समीकरण बदले और 2010 में बीजेपी ने जीत हासिल की। 2015 और 2020 में आरजेडी के हरिशंकर यादव ने लगातार जीत दर्ज कर पार्टी का दबदबा बनाया।

हिना शहाब की असफल कोशिशें

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कई बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सकीं। 2009, 2014, 2019 और 2024 में उन्होंने अलग-अलग दलों से किस्मत आजमाई, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने बेटे को विधानसभा चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है ताकि राजनीतिक विरासत बचाई जा सके।

Leave a comment