Pune

बिहार वोटर वेरिफिकेशन: 35 लाख नाम हटने की संभावना, अब तक 88% मतदाताओं ने किया सत्यापन

बिहार वोटर वेरिफिकेशन: 35 लाख नाम हटने की संभावना, अब तक 88% मतदाताओं ने किया सत्यापन

बिहार में चल रहे वोटर सत्यापन अभियान में अब तक 88% मतदाताओं ने फॉर्म जमा किया है। करीब 35 लाख नाम हटने की संभावना है। ड्राफ्ट लिस्ट 1 अगस्त को आएगी।

Bihar Voter Verification: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट का गहन सत्यापन अभियान जारी है। अब तक करीब 88% मतदाताओं ने अपने गणना फॉर्म जमा कर दिए हैं। इस प्रक्रिया के तहत करीब 35 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटने की संभावना है। आयोग सभी पात्र मतदाताओं को शामिल करने के लिए अंतिम चरण में युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है। 1 अगस्त को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अंतिम चरण में

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन अभियान ने अब रफ्तार पकड़ ली है। 24 जून 2025 से शुरू हुए इस अभियान को पूरा होने में अब केवल 11 दिन शेष हैं। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 लोगों से गणना फॉर्म प्राप्त कर लिए हैं। यानी अब तक लगभग 88 प्रतिशत मतदाताओं ने सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

35 लाख से अधिक नाम हटने की संभावना

अब तक के आंकड़ों के अनुसार, सत्यापन के दौरान करीब 35 लाख 69 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की संभावना है। आयोग द्वारा कराए गए दो दौर के घर-घर सर्वेक्षण में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं।

  • 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए
  • 2.2 प्रतिशत मतदाताओं ने स्थायी रूप से पता बदला है
  • 0.73 प्रतिशत मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए

इन तीन श्रेणियों को मिलाकर कुल 4.52% मतदाता अपात्र पाए गए हैं, जिसकी कुल संख्या लगभग 35 लाख 69 हजार से ज्यादा है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से हो रहा है अपडेट

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 5 करोड़ 74 लाख से अधिक गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि लोग ऑनलाइन माध्यम से भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। इस पहल से पारदर्शिता के साथ-साथ गति भी बनी हुई है।

अब भी 11.82% मतदाताओं का सत्यापन बाकी

हालांकि यह प्रक्रिया काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी करीब 11.82 प्रतिशत मतदाता ऐसे हैं जिन्होंने अपना गणना फॉर्म अब तक जमा नहीं किया है। आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इसीलिए अब तीसरे चरण में एक और घर-घर सर्वेक्षण अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें एक लाख से अधिक Booth Level Officers (BLOs) जुटाए जा रहे हैं।

राजनीतिक दलों का भी मिल रहा सहयोग

चुनाव आयोग के इस अभियान में राजनीतिक दलों के करीब 1.5 लाख Booth Level Agents (BLAs) भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इनकी मदद से आयोग का लक्ष्य है कि सत्यापन कार्य अंतिम तारीख से पहले पूरी तरह संपन्न हो जाए।

शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर

बिहार के 261 शहरी स्थानीय निकायों के 5683 वार्डों में आयोग द्वारा विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य है कि जो मतदाता अब तक अपना फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, वे मौके पर ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकें। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी eligible voter का नाम छूट न जाए।

राज्य से बाहर गए लोगों के लिए विशेष पहल

जो मतदाता अस्थायी रूप से बिहार से बाहर हैं, उनके लिए भी विशेष Awareness Campaigns चलाए जा रहे हैं। इससे उन्हें समय रहते सूचना मिल सके और वे ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से अपना गणना फॉर्म जमा कर सकें। आयोग यह सुनिश्चित करने की कोशिश में है कि हर एक मतदाता की भागीदारी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हो।

1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

आयोग के अनुसार, पूरी प्रक्रिया के बाद 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी। यह सूची सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक की जाएगी, ताकि अगर किसी नाम में गलती या चूक रह गई हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। अंतिम सूची का प्रकाशन आगामी चुनावों से पहले किया जाएगा।

Leave a comment