राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजग्हड कस्बे में मंगलवार शाम उस वक्त हडकंप मच गया, जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सरपंच की गा़ी को घेरकर उस पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबढ़तोड़ हमला कर दिया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो वायरल होने से इलाके में दहशत का माहौल है। हमले में गाज़ा चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सरपंच और उनका साथी बाल-बाल बच गए।
हमला ऐसे दिया अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन कैंपर गाड़ियों में सवार होकर करीब एक दर्जन बदमाश सूरजग्हड के बारासिया कॉलेज के पास पहुंचे। उन्होंने काकोड़ा गांव के सरपंच संदीप डैला की शिफ्ट गाज़ी को पहले आगे और पीछे से घेर लिया। फिर तीसरे वाहन से उतरते ही बदमाशों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला बोल दिया। गाज़ी के शीशे तोड़ दिए गए और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की गई। हालांकि सरपंच संदीप डैला और उनके साथ बैठे देवी सिंह ओला ने गाज़ी के अंदर ही रहकर खुद को बचा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही सूरजग्हड थानाधिकारी हेमराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने गाज़ी को जब्त कर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।
CCTV फुटेज से सुराग
हमले के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में सामने आया कि पांच हमलावर गाज़ी के पास लाठी और सरियों के साथ साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
सूत्रों की मानें तो फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, दो कैंपर गाड़ियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें हमले में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सरपंच बोले- जान से मारने की थी साजिश
हमले के बाद सरपंच संदीप डैला ने मीडिया से बातचीत में इसे एक सुनियोजित हत्या का प्रयास बताया। उन्होंने कहा, "यह हमला सिर्फ डराने-धमकाने के लिए नहीं था, बल्कि मुझे जान से मारने की साजिश थी। अगर ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती या समय रहते हम गाज़ी से नहीं निकलते, तो जान जा सकती थी।" उन्होंने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि वे इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
कॉलेज के पास दिनदहाड़े हमला
यह हमला सूरजग्हड के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक बारासिया कॉलेज के पास हुआ, जहां शाम के समय छात्रों, राहगीरों और दुकानदारों की भीड़ मौजूदगी रहती है। इतनी भीड़ में हुए इस हमले से लोग स्तब्ध रह गए। आम लोगों के बीच दहशत का माहौल है और इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच के घेरे में राजनीतिक रंजिश
सूत्रों के अनुसार, यह हमला केवल व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं है, बल्कि इसमें गांव की राजनीति की भी भूमिका हो सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले पंचायत चुनावों के दौरान सरपंच संदीप डैला की कुछ विरोधियों से तीखी तनातनी हुई थी, और यह हमला उसी राजनीतिक खींचतान का नतीजा माना जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था की गई कडी
घटना के बाद पूरे सूरजग्हड क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।