Columbus

CPL 2025: कॉलिन मुनरो ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में हुई एंट्री

CPL 2025: कॉलिन मुनरो ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में हुई एंट्री

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनर कॉलिन मुनरो ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। 38 साल के इस अनुभवी बल्लेबाज ने सिर्फ 57 गेंदों में 120 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

स्पोर्ट्स न्यूज़: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनर ने सिर्फ 57 गेंदों में 120 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। इस तूफानी पारी में मुनरो ने 14 चौके और 6 छक्के लगाए और CPL में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

मुनरो का धमाकेदार प्रदर्शन

सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क, बासेटेरे में खेले गए चौथे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो और एलेक्स हेल्स ने की। मुनरो ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों की खूब खबर ली। उनकी इस पारी ने उन्हें CPL इतिहास में एक विशेष स्थान दिलाया।

मुनरो की उम्र 38 साल और 159 दिन थी, और इस उम्र में शतक जड़कर उन्होंने ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (39 साल 354 दिन) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। उनके अलावा टी20 करियर में यह उनका छठा शतक भी रहा।

मैच का पूरा हाल 

मुनरो के अलावा एलेक्स हेल्स ने 47 रन और कप्तान किरॉन पोलार्ड ने 13 रन बनाए। इन योगदानों की मदद से ट्रिनबागो ने कुल 231 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। मुनरो की आक्रामक पारी के कारण विपक्षी टीम के गेंदबाज दबाव में आ गए।232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत अच्छी रही। 

काइल मेयर्स (32) और आंद्रे फ्लेचर (41) ने टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद राइली रूसो (38) और जेसन होल्डर (44 रन, 22 गेंदों में) ने टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि, टीम निर्धारित ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और केवल 219 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से उस्मान तारिक सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं, अकील होसैन, सुनील नरेन और मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता मिली। 

कॉलिन मुनरो ने अपने टी20 करियर में यह छठा शतक जड़ा। इसके साथ ही वह सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बराबर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में मुनरो अब मार्टिन गुप्टिल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

Leave a comment