इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस समय द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ खेले गए 27वें मैच में 41 गेंदों में 64 रन बनाए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाकर प्लेऑफ में पहुंचाया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जो रूट अब द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और यहां भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के इस सीजन में रूट ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए अब तक 200 से अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि, उनका सबसे यादगार और अहम प्रदर्शन साल वेल्श फायर के खिलाफ आया, जब टूर्नामेंट के 27वें मैच में उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी खेलकर टीम को महत्वपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया।
रोमांचक मुकाबलें में रूट की अहम भूमिका
जो रूट इस मैच में टॉम बैंटन के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए, कुल मिलाकर 7 शॉट्स से टीम को जरूरी रन दिलाए। उनके अलावा बैंटन ने भी 20 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। इस पारी की बदौलत ट्रेंट रॉकेट्स ने 151 रन का लक्ष्य मात्र 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया।
इस रोमांचक जीत के साथ ट्रेंट रॉकेट्स द हंड्रेड 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले ओवल इन्विंसिबल और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं।
द हंड्रेड 2025 में जो रूट का अबतक का प्रदर्शन
द हंड्रेड 2025 में अब तक जो रूट ने 7 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 33.83 के औसत से कुल 203 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 141.95 का रहा है। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। उनका सबसे उच्च स्कोर इस दौरान 76 रन रहा। विशेषज्ञ मानते हैं कि जो रूट का यह प्रदर्शन न केवल ट्रेंट रॉकेट्स के लिए महत्वपूर्ण रहा है बल्कि टूर्नामेंट की रोमांचक लड़ाइयों में दर्शकों को शानदार मनोरंजन भी प्रदान कर रहा है।
वेल्श फायर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 150 रन बनाने में सफल रही। टीम की ओर से स्टीव एस्किनाजी ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा टॉम एबल ने 29 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 48 रन बनाए। हालांकि, रूट और बैंटन की जोड़ी ने मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया और ट्रेंट रॉकेट्स को प्लेऑफ की दिशा में महत्वपूर्ण जीत दिलाई।