दलाई लामा 90वें जन्मदिन से पहले उत्तराधिकारी को लेकर ऐलान कर सकते हैं। धर्मशाला में वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठक हो रही है। चीन की नजर इस प्रक्रिया पर बनी हुई है।
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस से पहले बुधवार को एक अहम धार्मिक बैठक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है, जिसमें उनके उत्तराधिकारी के चयन से जुड़ा बड़ा ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक में 11 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु भाग ले रहे हैं, जिनसे दलाई लामा निजी रूप से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह एक लिखित बयान जारी कर सकते हैं जिसमें उनके पुनर्जन्म यानी 15वें दलाई लामा की प्रक्रिया को लेकर विवरण दिया जा सकता है।
क्या होगा इस बैठक में खास
धार्मिक प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय के अनुसार, यह बैठक तिब्बती बौद्ध समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इसमें 100 से अधिक धार्मिक प्रतिनिधि और संप्रदाय प्रमुख भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर दलाई लामा के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा और भविष्य में आध्यात्मिक नेतृत्व को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि, लेक्षय ने यह भी स्पष्ट किया कि बुधवार को दलाई लामा द्वारा तिब्बती भाषा में दिया गया पहले से रिकॉर्ड किया गया संदेश पुनर्जन्म पर केंद्रित नहीं होगा।
लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बुधवार देर सुबह वह एक लिखित बयान जारी कर सकते हैं, जिसमें 15वें दलाई लामा के चयन प्रक्रिया या उनके पुनर्जन्म से जुड़ी बातों का उल्लेख हो सकता है।
90वां जन्मदिन और उत्तराधिकारी को लेकर उत्सुकता
दलाई लामा 6 जुलाई को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। यह सिर्फ उनके जीवन का व्यक्तिगत मील का पत्थर नहीं बल्कि पूरे तिब्बती बौद्ध समाज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। लंबे समय से यह अटकलें चल रही थीं कि वे अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर अपने उत्तराधिकारी को लेकर कोई अहम घोषणा कर सकते हैं। अब जब यह बैठक हो रही है, तो उम्मीद है कि पुनर्जन्म की प्रक्रिया, अगला दलाई लामा कौन होगा और उसका चयन कैसे होगा, इस पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
चीन की पैनी नजर
1959 में चीन के शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद दलाई लामा तिब्बत से भागकर भारत आ गए थे और तब से वह धर्मशाला में ही रह रहे हैं। चीन उन्हें अलगाववादी मानता है और यह दावा करता है कि अगला दलाई लामा वह स्वयं चुनेगा। हालांकि, मौजूदा दलाई लामा कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर जन्म लेगा और उन्होंने अपने अनुयायियों से यह आग्रह किया है कि वे बीजिंग द्वारा नियुक्त किसी भी व्यक्ति को मान्यता न दें।
धर्मशाला में तैयारियां और धार्मिक सम्मेलन
धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन और पुनर्जन्म से जुड़ी संभावित घोषणा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार से शुक्रवार तक धार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न बौद्ध संप्रदायों के प्रमुख पहले ही पहुंच चुके हैं। सम्मेलन का समापन रविवार को उनके जन्मदिवस समारोह के साथ होगा।