Columbus

दीपावली से पहले दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, छोटे उद्यमियों को मिलेगा 10 करोड़ तक का लोन

दीपावली से पहले दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, छोटे उद्यमियों को मिलेगा 10 करोड़ तक का लोन

दिल्ली सरकार ने छोटे और लघु उद्यमियों को 10 करोड़ रुपये तक का लोन देने की योजना शुरू की है। CGTMSE के साथ साझेदारी में यह योजना बिना संपत्ति गिरवी रखे उद्यमियों को वित्तीय सुरक्षा और रोजगार सृजन में मदद करेगी।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी के छोटे, सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के लिए एक बड़ी सुविधा की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि CGTMSE के साथ साझेदारी के तहत अब व्यवसायियों को 10 करोड़ रुपये तक का लोन बिना संपत्ति गिरवी रखे आसानी से मिलेगा।

इस योजना का उद्देश्य छोटे कारोबारियों को बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ने देना और उनके व्यवसाय के विस्तार को तेजी से बढ़ावा देना है। सरकार और CGTMSE दोनों की गारंटी के कारण बैंक को जोखिम नहीं होगा, जिससे छोटे उद्यमों को भरोसेमंद वित्तीय सहारा मिलेगा।

छोटे उद्योगों के लिए लोन पर 95% गारंटी

नई व्यवस्था के तहत लघु उद्योगों को 10 करोड़ तक के लोन पर 95% तक गारंटी मिलेगी। इसमें 75% गारंटी CGTMSE देगा और 20% गारंटी दिल्ली सरकार की तरफ से होगी। छोटे और सूक्ष्म उद्योगों के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन पर भी समान सुविधा लागू होगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस गारंटी से बैंकों को विश्वास मिलेगा, और वे छोटे व्यवसायियों को बेझिझक कर्ज दे सकेंगे। इससे छोटे उद्यमों को नए उपकरण, सेवाएं या विस्तार के लिए आवश्यक पूंजी आसानी से मिलेगी।

कौन-कौन से क्षेत्र कवर होंगे?

यह योजना निर्माण, सेवाएं, खुदरा व्यापार और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों को कवर करेगी। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रारंभिक प्रावधान रखा गया है, जिसे आगे बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये तक करने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से न केवल व्यवसायियों को मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, जिससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी।

CGTMSE छोटे उद्यमियों को लोन में मदद करता है

CGTMSE की स्थापना 2000 में केंद्र सरकार के MSME मंत्रालय और SIDBI ने की थी। यह संस्था देशभर के 276 बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर छोटे व्यवसायियों को बिना संपत्ति गिरवी रखे लोन उपलब्ध कराती है।

वित्त वर्ष 2025 में ही CGTMSE ने 27 लाख से अधिक खातों को 3.05 लाख करोड़ रुपये की गारंटी प्रदान की है। इस पहल से दिल्ली के छोटे उद्यमियों को वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।

Leave a comment