Columbus

DPL 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का डेब्यू, चौकों की झड़ी से दिखी पिता की झलक

DPL 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का डेब्यू, चौकों की झड़ी से दिखी पिता की झलक

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू कर लिया है। वह सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। लगातार बेंच पर बैठने के बाद लीग के 39वें मुकाबले में उन्हें मौका मिला।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में अपना डेब्यू किया। 17 वर्षीय आर्यवीर ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में ओपनिंग की और अपने छोटे लेकिन आक्रामक प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया।

लगातार कई मैचों तक बेंच पर बैठने के बाद आखिरकार उन्हें लीग के 39वें मुकाबले में मौका मिला। आर्यवीर ने डेब्यू मैच में 16 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें 4 आकर्षक चौके शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी देखकर दर्शकों को उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई दी।

नवदीप सैनी के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी

ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से पारी की शुरुआत भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने की, जो 150 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके बावजूद आर्यवीर ने उनके खिलाफ आत्मविश्वास दिखाया और तीसरे ओवर में लगातार दो चौके जड़े। दोनों ही चौके एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शानदार टाइमिंग के साथ लगाए गए।

इसके बाद चौथे ओवर में रौनक वाघेला की गेंद पर उन्होंने लगातार दो और चौके मारे। हालांकि इसी ओवर में वह आउट हो गए। रौनक की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन मयंक रावत ने उनका कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया।

वीरेंद्र सहवाग अपने करियर में ऑफ-साइड पर जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे। आर्यवीर ने भी अपने डेब्यू में उसी अंदाज को दोहराया। उनके चार में से तीन चौके ऑफ-साइड पर आए। नवदीप सैनी की गेंद पर लगाए गए दोनों चौके एक्स्ट्रा कवर की दिशा में थे, जबकि तीसरा चौका उन्होंने शानदार कट शॉट से हासिल किया।

Leave a comment