दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है और इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टर फाइनल राउंड से होगी। इस चरण में कुल 4 टीमें मैदान पर उतरेंगी और खिताबी दौड़ में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश करेंगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 28 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट फिर से जोनल फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें कुल पांच रोमांचक मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का आयोजन बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) ग्राउंड में किया जा रहा है, जो बीसीसीआई का नया इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम है। क्रिकेट फैंस के लिए यह टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें देश के कई दिग्गज घरेलू खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे।
क्वार्टर फाइनल से होगी शुरुआत
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत क्वार्टर फाइनल राउंड से होगी। पहले क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच टक्कर होगी। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थ ईस्ट जोन से होगा। दोनों मैच एक साथ 28 अगस्त से 31 अगस्त तक खेले जाएंगे।क्वार्टर फाइनल मैच जीतने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।
इस बार टूर्नामेंट में साउथ जोन और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल में जगह दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्वार्टर फाइनल से कौन सी दो टीमें इनके साथ जुड़ती हैं। सेमीफाइनल की शुरुआत 4 सितंबर से होगी।
कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
दलीप ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस सुबह 9 बजे होगा। इसका मतलब है कि दर्शक पूरे दिन का टेस्ट-स्टाइल क्रिकेट देखने का आनंद ले पाएंगे। दलीप ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों का टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं होगा। हालांकि, दर्शक सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा BCCI की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्कोर और अपडेट्स उपलब्ध रहेंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
क्वार्टर फाइनल 1 नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
क्वार्टर फाइनल 2 सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन | 28 अगस्त-31 अगस्त | COE |
सेमीफाइनल 1 साउथ जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 1 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
सेमीफाइनल 2 वेस्ट जोन बनाम क्वार्टर फाइनल 2 विनर | 4 सितंबर-7 सितंबर | COE |
फाइनल | 11 सितंबर-14 सितंबर | COE |
दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 1961 में हुई थी और इसे लंबे समय तक जोनल फॉर्मेट में ही खेला जाता रहा। इसमें देश के पांच जोन – नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ और सेंट्रल हिस्सा लेते हैं। बाद में कई बार इसका फॉर्मेट बदला गया। कभी टीमों के नाम रंगों (रेड, ब्लू, ग्रीन) पर रखे गए तो कभी अल्फाबेट्स (A, B, C टीम) के आधार पर मुकाबले हुए।।