SpaceX का Starship Flight 9 टेक्सास से लॉन्च हुआ, लेकिन उड़ान के 30 मिनट बाद क्रैश हो गया। एलन मस्क ने कहा, "हमने महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त किया है।"
SpaceX: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की महत्वाकांक्षी परियोजना स्टारशिप एक बार फिर सुर्खियों में है। टेक्सास के बोका चिका से 28 मई की सुबह करीब 5 बजे (भारतीय समय) इस दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट को लॉन्च किया गया। लेकिन लॉन्च के करीब 30 मिनट बाद ही रॉकेट ने अपना कंट्रोल खो दिया और पृथ्वी के वातावरण में दाखिल होते समय यह क्रैश हो गया। हालांकि, इस मिशन से स्पेसएक्स ने कुछ अहम आंकड़े जुटाए, जिससे भविष्य के लॉन्च को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
तीसरी बार क्रैश हुआ स्टारशिप

यह तीसरा मौका था जब स्टारशिप लॉन्च के बाद अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका और क्रैश हो गया। लेकिन इस बार की उड़ान में एक अहम सफलता भी मिली। रॉकेट का बूस्टर अमेरिका की खाड़ी में हार्ड लैंडिंग में सफल रहा, यानी उसे वापस लाने की कोशिश आंशिक रूप से कामयाब हुई। इस दौरान बूस्टर के एक सेंटर इंजन को जानबूझकर बंद कर दिया गया था, ताकि बैकअप इंजन की क्षमता का टेस्ट किया जा सके।
क्या कहा एलन मस्क ने?
एलन मस्क ने इस लॉन्च के बाद एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया कि स्टारशिप ने अपने निर्धारित इंजन कटऑफ तक उड़ान पूरी की, जो पिछली उड़ानों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन था। उन्होंने बताया कि री-एंट्री फेज के दौरान टैंक प्रेशर में गिरावट आई, जिससे रॉकेट क्रैश हुआ। मस्क ने उम्मीद जताई कि अब अगली तीन लॉन्च और जल्दी-जल्दी की जाएंगी, लगभग हर 3-4 हफ्ते में एक लॉन्च होगा। इससे स्टारशिप के डिजाइन और टेक्नोलॉजी को और परखा जाएगा।
रॉकेट की खासियतें क्या थीं?
स्पेसएक्स के इस मिशन को 'स्टारशिप फ्लाइट 9' नाम दिया गया था। इसमें सुपर हेवी बूस्टर और 35 शिप का इस्तेमाल किया गया। यह रॉकेट करीब 400 फीट लंबा है और पूरी तरह से रीयूजेबल यानी बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 33 रैप्टर इंजन लगे होते हैं, जिनमें से 29 इस उड़ान में सफलतापूर्वक शुरू किए गए।

इस मिशन में 'हॉट-स्टेजिंग' नामक एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया। स्टारशिप को उड़ान की मंजूरी अमेरिका की Federal Aviation Administration (FAA) से मिली थी, जिसने उड़ान मार्ग के आसपास 1600 नॉटिकल मील का 'एयरक्राफ्ट हैज़र्ड एरिया' तय किया था।
क्यों अहम है स्टारशिप का मिशन?
एलन मस्क का सपना है कि स्टारशिप को एक बहुउद्देश्यीय रॉकेट बनाया जाए, जो केवल पृथ्वी की कक्षा तक ही सीमित न हो, बल्कि चांद, मंगल और उससे भी आगे के मिशनों के लिए इंसानों और सामान को ले जाने में सक्षम हो। मस्क की योजना है कि स्टारशिप की मदद से भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाई जा सके। इस उड़ान से कंपनी को नए डेटा मिले हैं, जिससे स्टारशिप को और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
मस्क और ट्रंप के बीच चर्चा में रही साझेदारी
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। ट्रंप ने मस्क को DOGE प्रोजेक्ट का प्रमुख बनाया था। हालांकि, मस्क ने फिलहाल राजनीति से दूरी बनाकर अपनी कंपनी स्पेसएक्स और अन्य बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। मस्क फिलहाल स्टारशिप की सफलता पर पूरा फोकस कर रहे हैं।











