बीसीसीआई ने टीम इंडिया के साथ लंबे समय से जुड़े मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार से नाता तोड़ लिया है। राजीव पिछले एक दशक से भी अधिक समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और कई बड़े टूर्स पर खिलाड़ियों के साथ गए।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव कर दिया है। टीम इंडिया के लंबे समय से जुड़े मसाज थैरेपिस्ट राजीव कुमार का कॉन्ट्रैक्ट बोर्ड ने समाप्त कर दिया है। राजीव पिछले 15 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे।
राजीव कुमार का 15 साल बाद खत्म हुआ सफर
राजीव कुमार ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, भारतीय क्रिकेट टीम की एक दशक से ज्यादा सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस अवसर के लिए भगवान का धन्यवाद। मैं दिल से आभारी हूं और आगे की नई राह को लेकर उत्साहित हूं। राजीव ने 2006 से टीम के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और लगातार भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अहम भूमिका निभाते रहे।
भारतीय टीम के खिलाड़ी राजीव कुमार को सिर्फ मसाज थैरेपिस्ट नहीं मानते थे, बल्कि उन्हें परिवार का हिस्सा समझते थे। उनकी मुस्कान और मैदान के किनारे हर समय मौजूद रहना खिलाड़ियों के लिए बेहद सुकून देने वाला होता था। मैच के लंबे और थकाऊ दिन के बाद खिलाड़ी सबसे पहले उन्हीं के पास पहुंचते थे ताकि अकड़ी हुई मांसपेशियों को आराम मिल सके।
उनकी भूमिका मसाज थैरेपी तक सीमित नहीं थी। राजीव खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स, प्रोटीन शेक्स और हाइड्रेशन मिक्स भी तैयार करते थे, जो हर खिलाड़ी की जरूरत के अनुसार अलग होते थे। इसके अलावा मैदान पर उनकी मौजूदगी भी अहम थी। वे बाउंड्री लाइन के पास रहकर गेंदों को समेटते थे, जिससे खिलाड़ियों को तरोताजा रहने और ओवर रेट को बनाए रखने में मदद मिलती थी।
राजीव का टीम इंडिया में अहम योगदान
राजीव कुमार की सेवाएं भारतीय टीम की सफलता में पर्दे के पीछे की अहम ताकत रहीं। खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में उनकी भूमिका को हर कोई मानता रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कई मौकों पर उनके योगदान की तारीफ की थी। 15 सालों के लंबे कार्यकाल में राजीव कई वर्ल्ड कप, एशिया कप और विदेश दौरों में भारतीय टीम के साथ रहे। उनके बिना ड्रेसिंग रूम की कल्पना करना खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए मुश्किल होगा।
भारतीय टीम अब एशिया कप 2025 के लिए यूएई में उतरने जा रही है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगा। हाल ही में चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।