लखनऊ, गोसाईगंज जेल — एक शाम, तबीयत बुरी, और आरोप लगे — जेल में बंद विश्वास राजपूत ने गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लोहे की पटरी से हाथ और सिर पर हमला कर दिया।
मामला क्या है?
विश्वास राजपूत, हत्या के एक प्रकरण में जेल में बंद है, और 2022 से ही केस में है। डीआईजी जेल डा. रामधनी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब पूर्व मंत्री ने (बताया गया कि) राजपूत को अपशब्द कहे थे। जवाब में
राजपूत ने उसी जेल परिसर में स्थापित लोहे की पटरी उठाई और हमला कर दिया। चोटें सिर और हाथ पर हैं। घायल पाय गए मंत्री को पहले जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां उनका इलाज जारी है।
प्रतिक्रिया और आरोप
महिला विधायक पत्नी (महराजी प्रजापति) ने सरकार और न्यायालय से पति को पूरा सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यह साजिश हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल में एक बोतल पानी तक ले जाना सीमित किया गया, तो कैसे हमला संभव हुआ — “चाकूकैंची” जैसी चीज़ें जेल में कैसे पहुँच गईं? जेलर राजेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर गोसाईगंज थाने में इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोई साजिश नहीं दिखी है, यह “आकस्मिक घटना” हो सकती है। विभागीय जांच जारी है