Columbus

GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट फाइनल, जानिए कब होगा लिस्ट

GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट फाइनल, जानिए कब होगा लिस्ट

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का अलॉटमेंट आज 28 जुलाई को फाइनल हो चुका है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था और इसे कुल 147.93 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के इश्यू को 25 जुलाई को बंद किया गया था और आज अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई।

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

अगर आपने भी इस आईपीओ में आवेदन किया है, तो अब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं। इसके लिए निवेशक दो मुख्य वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं BSE की ऑफिशियल वेबसाइट और आईपीओ रजिस्ट्रार Bigshare Services की साइट।

  • सबसे पहले BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
  • 'Issue Type' में 'Equity' चुनें।
  • 'Issue Name' में 'GNG Electronics' सेलेक्ट करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर भरें।
  • 'Search' पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

इसके अलावा आप सीधे रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर जाकर भी यही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं।

इश्यू के लिए रखा गया था खास प्राइस बैंड

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने आईपीओ के लिए 225 से 237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। इस पब्लिक इश्यू का साइज करीब 460.43 करोड़ रुपये था और एक लॉट में 63 शेयर शामिल किए गए थे।

IPO को मिला बंपर रिस्पॉन्स

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। एनएसई के डेटा के अनुसार, कंपनी को 1,41,88,644 शेयरों के मुकाबले 2,09,89,15,182 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। यानी सब्सक्रिप्शन कुल मिलाकर 147.93 गुना रहा।

QIB और NII ने भरपूर दिलचस्पी दिखाई

सबसे ज्यादा मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की तरफ से आई, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 266.21 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) ने अपने हिस्से को 227.67 गुना सब्सक्राइब किया। खुदरा निवेशकों की तरफ से भी अच्छी भागीदारी रही, जहां इस श्रेणी में सब्सक्रिप्शन 46.84 गुना रहा।

जीएमपी में दिखा तगड़ा उछाल

आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो 28 जुलाई को GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 331 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड करते नजर आए। यह कंपनी के इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर 237 रुपये से 94 रुपये या लगभग 39.66 प्रतिशत ऊपर है। इससे संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के दिन निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

लिस्टिंग की संभावित तारीख तय

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 30 जुलाई 2025, बुधवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है। मार्केट सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के शेयर लगभग 331 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो कि इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत प्रीमियम पर रहेगा।

कंपनी के बारे में कुछ अहम जानकारियां

GNG Electronics एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो खासतौर पर ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जरूरी कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी की मजबूत ग्राहक सूची में कई नामी ब्रांड शामिल हैं। इसके साथ ही, कंपनी के पास आधुनिक प्रोडक्शन फैसिलिटी और R&D केंद्र भी हैं।

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार, मशीनरी की खरीद, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

इनवेस्टर्स की नजर लिस्टिंग डे पर

अब जब अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है, तो रिटेल और संस्थागत निवेशक 30 जुलाई की लिस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। मार्केट का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि लिस्टिंग प्राइस कितना ऊपर जाता है और पहले ही दिन कंपनी का शेयर कहां बंद होता है।

GNG IPO में लकी ड्रॉ जैसा माहौल

IPOs में अलॉटमेंट प्रक्रिया अक्सर लकी ड्रॉ जैसी होती है, खासतौर पर जब इश्यू इतनी भारी मात्रा में सब्सक्राइब हो जाए। GNG Electronics के केस में 148 गुना सब्सक्रिप्शन ने निवेशकों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी थी। अब ज्यादातर निवेशकों की नजर अलॉटमेंट रिजल्ट पर है कि उन्हें हिस्सा मिला या नहीं।

डिमैट खाते में कब आएंगे शेयर

जिन निवेशकों को अलॉटमेंट मिला है, उनके डिमैट अकाउंट में GNG Electronics के शेयर 29 जुलाई 2025 तक क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले हैं, उन्हें उनकी रिफंड राशि भी इसी तारीख तक लौटाई जाएगी।

Leave a comment