Columbus

GST 2.0: नवरात्र पर देश को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने लिखा पत्र और की खास अपील

GST 2.0: नवरात्र पर देश को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने लिखा पत्र और की खास अपील

नवरात्र पर पीएम मोदी ने देश को बड़ा तोहफा देते हुए GST 2.0 लागू किया। नए सुधारों से अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रहेंगे और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं सस्ती होंगी। इससे आम जनता को सालाना हजारों करोड़ की बचत होगी।

GST 2.0: नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को एक और बड़ा तोहफा दिया है। देशभर में 22 सितंबर से नए GST Reforms लागू हो गए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री ने “GST बचत उत्सव” का नाम दिया है। पीएम मोदी ने न केवल देश को संबोधित किया बल्कि नागरिकों के नाम एक पत्र भी लिखा। इस पत्र में उन्होंने नए बदलावों का उल्लेख करते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के अभियान को मजबूत करने की अपील की।

नए GST Reforms की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने कहा कि GST की इस नई व्यवस्था को त्योहारों के मौसम में लागू करना देशवासियों के लिए डबल फायदा लेकर आया है। नए GST Reforms के तहत अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे भोजन सामग्री, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और अन्य आम वस्तुएं या तो टैक्स फ्री होंगी या सिर्फ 5% की सबसे कम दर में शामिल होंगी।

पीएम मोदी ने इसे एक “बड़ा बचत अभियान” करार दिया और कहा कि इसका फायदा हर वर्ग को मिलेगा। किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और लघु उद्योग सभी इससे लाभान्वित होंगे।

त्योहारों में बचत का उत्सव

अपने पत्र में पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस साल का त्योहार एक और खास उपहार लेकर आया है। उन्होंने कहा कि अब घर बनाने, गाड़ी खरीदने, बाहर खाने और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जैसे सपने पूरे करना आसान होगा। हेल्थ इंश्योरेंस को GST से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है, जिससे लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में कई दुकानदार और व्यापारी “पहले और अब” के बोर्ड लगाकर ग्राहकों को बता रहे हैं कि वस्तुओं की कीमतों में कितना फर्क आया है। इससे लोगों का विश्वास भी बढ़ रहा है और त्योहारों की खरीदारी में रौनक आ गई है।

सरल हुआ सिस्टम

प्रधानमंत्री ने पत्र में याद दिलाया कि GST यात्रा 2017 में शुरू हुई थी। उस समय देश को अलग-अलग टैक्स और टोल से छुटकारा मिला था। अब नए Reforms के जरिए सिस्टम को और सरल बनाया गया है। इससे छोटे दुकानदारों, कुटीर उद्योगों और लघु उद्योगों की सहूलियत और बढ़ेगी।

सरकार का मानना है कि GST 2.0 न केवल व्यापार को आसान बनाएगा बल्कि आम उपभोक्ता को भी राहत देगा। इसका असर सीधा बाजार की रफ्तार और आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा।

नागरिकों से जुड़ी बचत

पीएम मोदी ने लिखा कि “नागरिक देवो भव:” सरकार का मंत्र है। पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और एक नया मिडिल क्लास तैयार हुआ है। इसे और मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लिया जा रहा है। अगर आयकर छूट और नए GST Reforms दोनों को जोड़कर देखा जाए तो देशवासियों की सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। यह सीधा आम लोगों की जेब में अतिरिक्त राहत के रूप में पहुंचेगा।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भारत ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। इसे हासिल करने के लिए आत्मनिर्भरता की राह पर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नए GST Reforms आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे।

प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि हमें स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उनके अनुसार, “स्वदेशी वही है जिसमें भारतीय श्रमिक और कारीगर की मेहनत लगी हो, चाहे कंपनी कोई भी क्यों न हो।” जब लोग भारतीय कारीगरों और उद्योगों के बनाए सामान खरीदते हैं, तो वे न केवल बचत करते हैं बल्कि देश में रोजगार भी पैदा करते हैं।

Leave a comment