Pune

Haryana : ग्रुप C के 20 हजार पदों पर भर्ती से हाई कोर्ट ने हटाई रोक, HSSC ने 59 श्रेणियों का परिणाम किया जारी. अब सुरु होगी भर्ती ?

Haryana : ग्रुप C के 20 हजार पदों पर भर्ती से हाई कोर्ट ने हटाई रोक, HSSC ने 59 श्रेणियों का परिणाम किया जारी. अब सुरु होगी भर्ती ?
subkuz.com
अंतिम अपडेट: 07-02-2024

Haryana : ग्रुप C के 20 हजार पदों पर भर्ती से हाई कोर्ट ने हटाई रोक, HSSC ने 59 श्रेणियों का परिणाम किया जारी. अब सुरु होगी भर्ती ?

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट (High court) ने सोमवार (05 फरवरी) शाम को 20 हजार पदों पर भर्ती से रोक हटा दी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने और भर्ती को आगे बढ़ाने की भी अनुमति दे दी। HSSC (Haryana Staf Selection Commission) ने आधी रात को 59 श्रेणियों का रिजल्ट घोषित किया। अलग-अलग विभागों की भर्तियों के फाइनल रिजल्ट (Final Result) जारी करते हुए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स (Selected Candidates) के रोल नंबर Official Website पर डाल दिए गए।

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट ने सोमवार शाम को 20 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता कर दिया था। हाई कोर्ट में हरियाणा के एडवोकेट जनरल (Advocate General) ने विश्वास दिलाया कि याचिकाकर्ताओं के लिए भर्ती के तहत पद खाली रखे जायेंगे। इस विश्वास पर हाई कोर्ट ने 01 फरवरी को भर्ती पर लगाई रोक को हटाते हुए विभिन्न पदों के रिजल्ट  जारी करने और भर्ती को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई। इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य विभागों में 59 श्रेणियों के Group C पदों के लिए परिणाम की घोषणा की थी।

याचिका दाखिल करने पर प्रशांत ढुल अन्य ने हाई कोर्ट में बताया था कि सरकार Group C के 32 हजार पदों पर भर्ती कर रही है। जिसके दौरान याचिकाकर्ताओं ने HSSC  (Haryana Staf Selection Commission) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया तो उनका आवेदन दर्ज नहीं हुआ। इसके चलते सभी उम्मीदवार योग्य होते हुए भी विभिन्न पदों पर आवेदन नहीं कर सके। हाई कोर्ट ने 01 फरवरी को मामले की सुनवाई करके भर्ती परिणाम पर रोक लगा दी थी।

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना [email protected] पर भेज सकतें है।  

 

 

Leave a comment