गाजा पीस प्लान के तहत हमास ने चार मृत बंधकों में से एक का शव इजरायल को गलत सौंपा। तीन शवों की पहचान तामिर, ईतान और उरिएल के रूप में हुई। 20 जीवित बंधक सुरक्षित लौटाए गए।
Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर गाजा पीस प्लान के तहत इजरायल और हमास के बीच बनी प्रारंभिक सहमति के तहत हमास ने मंगलवार को चार मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे। हालांकि, इजरायली मीडिया के अनुसार, इनमें से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शव गाजा पट्टी का एक फिलिस्तीनी व्यक्ति है।
इजरायल के चैनल 12 ने बताया कि शवों की पहचान के दौरान यह सामने आया कि हमास ने जानबूझकर मृत बंधकों की अदला-बदली में धोखेबाजी की है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब हमास ने इजरायली बंधकों के शव लौटाने में असली अवशेषों की जगह अन्य व्यक्तियों के शव सौंपे थे।
इजरायली अधिकारियों का रुख
इजरायली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हमास युद्धविराम समझौते के तहत किए गए अपने वादों का उल्लंघन कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि हमास को मृत बंधकों के सही और असली शव तुरंत लौटाने होंगे। एक इजरायली अधिकारी ने हिब्रू मीडिया से बात करते हुए कहा कि "कल लौटाए गए शवों में से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है, बल्कि गाजा का एक फिलिस्तीनी व्यक्ति है।"
बचे हुए तीन शवों की पहचान तामिर निमरोडी, ईतान लेवी और उरिएल बारूख के रूप में की गई है। इजरायली अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हमास के धोखे की जांच कर रहे हैं।
हमास का पहले भी ऐसा धोखा
टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में भी हमास ने इसी तरह का धोखा दिया था। हमास ने दावा किया था कि शव मारी गई बंधक शिरी बीबस का है। लेकिन इजरायली जांच में पता चला कि यह शव गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का था। बाद में असली शिरी बीबस के अवशेष इजरायल को सौंपे गए थे।
जीवित बंधक लौटाए गए
गाजा पीस प्लान के तहत हमास ने अपनी कैद में सभी 20 जीवित बंधकों को इजरायल को लौटा दिया है। सभी बंधक सोमवार को इजरायल पहुंचे। यह कदम ट्रंप की मध्यस्थता और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद संभव हुआ।
इजरायल-हमास संघर्ष की पृष्ठभूमि
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ, जब हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के एक म्यूजिक फेस्टिवल पर अचानक हमला किया। इस हमले में 1,200 से अधिक लोगों की जान गई और कम से कम 250 लोग बंधक बना लिए गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर भारी हमले किए।
गाजा शहर इस हमले में लगभग तबाह हो गया। शहर की करीब 10 प्रतिशत आबादी मार गई। हाल ही में हुए संघर्षविराम के बाद हमले लगभग रुके हैं, लेकिन क्षेत्र की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।