आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया। 30 अगस्त को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। उम्मीदवार ibps.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
IBPS SO Exam 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS SO 2025 परीक्षा का आयोजन कब होगा
आईबीपीएस एसओ भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 30 अगस्त 2025 को होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को समय पर केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक से दो घंटे पहले पहुंचना बेहतर होगा ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कुल 1007 पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 1007 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए देशभर से आवेदन मंगाए गए थे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों के पास परीक्षा की सही तैयारी के लिए सीमित समय बचा है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे।
- IBPS SO Admit Card 2025
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान-पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस
- बिना एडमिट कार्ड और पहचान-पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
IBPS SO Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CRP Specialist Officers” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना Registration Number और Date of Birth दर्ज करके लॉगिन करें।
- आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।
परीक्षा पैटर्न
IBPS SO Prelims Exam में कुल 150 सवाल होंगे। ये सवाल अंग्रेजी, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से पूछे जाएंगे।
- कुल अंक: 125
- समय: 2 घंटे
- नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे।
- एडमिट कार्ड और फोटो आईडी साथ रखें।
- परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि न लाएं।
- IBPS द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।