IIT रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
एजुकेशन: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने आज इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सबसे बड़े परीक्षाओं में से एक, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
कैसे देखें GATE 2025 का रिजल्ट?

आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर "GATE 2025 Result" के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
GATE स्कोरकार्ड में क्या होगा खास?
GATE 2025 का स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को उनकी परफॉर्मेंस का विस्तृत विश्लेषण देगा। इसमें शामिल होंगे:
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
कुल GATE स्कोर
ऑल इंडिया रैंक (AIR)
क्वालिफाइंग कटऑफ
यह स्कोरकार्ड तीन साल तक मान्य रहेगा, जिससे उम्मीदवारों को M.Tech, Ph.D. प्रोग्राम्स और PSU नौकरियों के लिए आवेदन में आसानी होगी।
कब हुई थी GATE 2025 परीक्षा?

GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस बार परीक्षा में कई विषयों को शामिल किया गया था, और अलग-अलग विषयों के लिए स्कोर व रैंकिंग जारी की गई है। पिछले साल करीब 8.26 लाख उम्मीदवारों ने GATE परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 6.53 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी।
यदि किसी उम्मीदवार को अपने रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत आ रही है, तो वे IIT रुड़की की GATE हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।












