सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ इन दिनों सुर्खियों में है। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शक इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) को लेकर सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उनकी जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसे सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) से जोड़ा जा रहा है।
इस तुलना पर अब जान्हवी कपूर ने खुलकर अपनी बात रखी है और कहा कि वे इसे एक कॉम्प्लिमेंट मानती हैं, हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी और किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
जान्हवी कपूर बोलीं- मुझे पसंद है ‘चेन्नई एक्सप्रेस’
हाल ही में मिर्ची प्लस से बातचीत में जान्हवी ने कहा, मुझे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बहुत पसंद है। यह फिल्म 10 साल पहले आई थी और आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। अगर कोई हमारी फिल्म की तुलना इतनी बड़ी और सफल फिल्म से करता है, तो मैं इसे एक तारीफ मानती हूं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “भले ही दोनों फिल्मों का बैकग्राउंड दक्षिण भारत से जुड़ा है, लेकिन कहानी, किरदार और उनकी भावनाएं पूरी तरह से अलग हैं। हमारी फिल्म एक अलग परिवेश को दर्शाती है।
जान्हवी कपूर ने तुलना को लेकर आगे कहा कि दीपिका पादुकोण ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में एक तमिलियन लड़की का किरदार निभाया था, जबकि वे ‘परम सुंदरी’ में आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दक्षिण भारत को एक ही फ्रेम में रखना सही नहीं है क्योंकि हर राज्य और संस्कृति की अपनी अलग पहचान है।
जान्हवी बोलीं, मैं फिल्म में केरल से हूं और यह किरदार वहां की संस्कृति को रिप्रेजेंट करता है। लोगों को यह समझना चाहिए कि साउथ इंडिया सिर्फ एक जैसी कहानियों से नहीं भरा है, बल्कि वहां की विविधता बहुत बड़ी है।
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से तुलना पर मिली खुशी
जान्हवी कपूर का मानना है कि हर साल ऐसी फिल्में नहीं आतीं जो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी पॉपुलर हो सकें। उन्होंने कहा, “2 स्टेट्स’ भी एक अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म थी, लेकिन यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद आई थी। अगर हमारी फिल्म की तुलना किसी ऐसी फिल्म से हो रही है जो आज भी यादगार है, तो यह हमारे लिए पॉजिटिव साइन है।