कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहने की बात कही है। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने भी संयम दिखाते हुए कहा कि वे हाईकमान के फैसले के साथ खड़े रहेंगे।
Karnataka: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर हलचल दिख रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है जिसमें यह कहा जा रहा था कि कांग्रेस नेतृत्व जल्द ही राज्य में मुख्यमंत्री बदल सकता है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने स्पष्ट शब्दों में कहा- "हां, मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा, क्या आपको कोई शक है?"
बीजेपी के दावों पर सिद्धारमैया का पलटवार
सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा- "बीजेपी कुछ भी दावा कर सकती है, क्या वह हमारी हाईकमान है? कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मामलों पर विपक्ष को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। ये हमारे संगठन के विषय हैं और पार्टी नेतृत्व ही फैसला करेगा।"
शिवकुमार का जवाब- मुझे जो करना होगा, करूंगा
वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से जब इस पूरे विवाद और नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद संयमित अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- "मेरे पास क्या ऑप्शन है? मुझे उनके (सिद्धारमैया) साथ खड़ा होना होगा, मुझे उनका समर्थन करना होगा। हाईकमान जो भी कहेगा, मुझे वही करना होगा।"
विधायकों की मांग के बाद शुरू हुई चर्चा
हाल ही में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने खुले तौर पर यह मांग की थी कि सरकार के कार्यकाल के मध्य में मुख्यमंत्री बदला जाए और डीके शिवकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके बाद ही यह अटकलें तेज हो गई थीं कि कांग्रेस हाईकमान इस पर विचार कर रहा है। हालांकि, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कर्नाटक में किसी प्रकार के नेतृत्व परिवर्तन की योजना नहीं है।
शिवकुमार ने जताई अपनी प्राथमिकता
डीके शिवकुमार ने पहले भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी प्राथमिकता फिलहाल पार्टी को मज़बूत करना है न कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना। उन्होंने कहा- "मैं मुख्यमंत्री बनने की हसरत नहीं रखता। मेरी पूरी कोशिश यह है कि कांग्रेस पार्टी 2028 के विधानसभा चुनावों में मजबूत स्थिति में पहुंचे। यही मेरी प्राथमिकता है।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अनुशासन कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह पार्टी की दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करते रहेंगे। जब उनसे विधायकों के समर्थन की बात पूछी गई तो उन्होंने स्पष्ट किया- "मुझे किसी का समर्थन नहीं चाहिए। मैं फिलहाल मुख्यमंत्री पद की उम्मीद नहीं कर रहा हूं।"