हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। अपने 80वें दशक में होने के बावजूद वह आज भी मनोरंजन जगत में पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार अपने काम और व्यक्तित्व से दर्शकों के दिल जीत रहे हैं।
Kaun Banega Crorepati 17: भारत के सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित रियलिटी शोज में शामिल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने जा रहा है। शो का 17वां सीजन (KBC 17) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है और हमेशा की तरह इस बार भी इसके होस्ट कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही हैं।
केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन की दमदार वापसी
अमिताभ बच्चन ने पिछले दो दशकों से केबीसी की कुर्सी को अपनी शानदार आवाज और दमदार व्यक्तित्व से सजाया है। सिर्फ तीसरे सीजन को छोड़कर, जिसमें शाहरुख खान ने होस्टिंग की थी, हर बार दर्शक उन्हें ही इस शो के साथ जुड़ा हुआ देखना चाहते हैं। अब सीजन 17 में भी वे अपने उसी अंदाज में दर्शकों के सामने नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन की फीस ने मचाया तहलका
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा अमिताभ बच्चन की फीस को लेकर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन इस बार केबीसी के हर एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी अगर हफ्ते में 5 एपिसोड होते हैं, तो वे सिर्फ एक हफ्ते में 25 करोड़ रुपये की कमाई कर लेंगे। अगर शो करीब तीन महीने (लगभग 12 हफ्ते) तक चलता है, तो बच्चन साहब की कुल कमाई 300 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकती है।
हालांकि, इस फीस को लेकर आधिकारिक तौर पर सोनी टीवी या अमिताभ बच्चन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री में ये आंकड़े तेजी से चर्चा में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इस समय भारतीय टेलीविजन के सबसे महंगे होस्ट में शामिल हो चुके हैं।
KBC क्यों है इतना पॉपुलर?
कौन बनेगा करोड़पति सिर्फ एक गेम शो नहीं बल्कि इमोशन्स से जुड़ा शो बन चुका है। सामान्य लोगों के सपनों को करोड़ों के सवालों के साथ जोड़ने वाला यह शो भारत के हर वर्ग के दर्शकों से जुड़ा हुआ है। अमिताभ बच्चन का गरिमामयी अंदाज, सवालों को पेश करने का तरीका और कंटेस्टेंट्स से उनका जुड़ाव इस शो की सबसे बड़ी ताकत है।
केबीसी के 17वें सीजन की आधिकारिक घोषणा पहले ही हो चुकी है। हाल ही में जारी प्रोमो में सुंबुल तौकीर नजर आई थीं, जिसने शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
- प्रसारण तिथि: 11 अगस्त 2025
- चैनल: सोनी टीवी
- समय: सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे
- ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (Sony Liv)
फिलहाल शो के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। हज़ारों लोग हर साल इस शो में हिस्सा लेने का सपना देखते हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 80 की उम्र पार करने के बावजूद अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया में उतनी ही सक्रियता से काम कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें हर रोल में बेहद पसंद करते हैं, लेकिन जब वे केबीसी की कुर्सी पर बैठते हैं तो उनका व्यक्तित्व और ज्यादा दमदार नजर आता है।