Columbus

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला, कहा- वह लगातार देश को बदनाम कर रहे..

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला, कहा- वह लगातार देश को बदनाम कर रहे..

मंडी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी को ‘कलंक’ कहा, आरोप लगाया कि वह देश की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने खादी और स्वदेशी उत्पादों का महत्व बताते हुए आत्मनिर्भरता पर जोर दिया और लोगों से देशभक्ति की अपील की।

New Delhi: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। कंगना ने राहुल गांधी को ‘कलंक’ बताते हुए आरोप लगाया कि वह हर जगह देश को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारत की आलोचना कर रहे हैं और इस तरह देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

राहुल गांधी पर कड़ा आरोप

कंगना ने कहा कि राहुल गांधी देश को शर्मसार करते हैं। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी जब देश के लोगों के बारे में बातें करते हैं, जैसे कि लोग झगड़ालू हैं या ईमानदार नहीं हैं, तो वह भारत की जनता को नासमझ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि इसी वजह से वह उन्हें ‘कलंक’ कहती हैं। उनका यह भी कहना था कि राहुल गांधी का व्यवहार देश के प्रति अपमानजनक है और देश को उनकी इन हरकतों पर शर्म आती है।

खादी और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर

इस दौरान कंगना ने खादी के महत्व पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने खादी की साड़ी और खादी का ब्लाउज़ पहना है, जो स्वदेशी उत्पादन और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। कंगना ने कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया में भारतीय स्वदेशी कपड़ों और फैब्रिक की मांग बढ़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की थी कि 2 अक्टूबर को खादी खरीदें।

कंगना ने कहा कि हमें अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है। यह केवल कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के विकास और आत्मनिर्भरता के हर क्षेत्र में यह कदम आवश्यक है। उन्होंने बताया कि खादी और स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और लोगों में अपने देश के प्रति गर्व की भावना भी बढ़ेगी।

Leave a comment