छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर दर्शकों पर गिरा, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। तूफान हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के रावसवाही गांव में शनिवार रात एक कबड्डी मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दर्शकों के लिए लगाए गए टेंट के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की तार तूफान के कारण गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और कई दर्शक झुलस गए। घटना की जानकारी रविवार को पुलिस ने दी।
कबड्डी मैदान में बिजली का करंट से हादसा
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बड़ेराजपुर विकास खंड में रावसवाही गांव में आयोजित कबड्डी मैच के दौरान अचानक तेज़ तूफान आया। इसी दौरान 11 केवी की बिजली लाइन मैदान पर लगाए गए टेंट के लोहे के खंभे से छू गई। इससे टेंट में मौजूद दर्शकों को करंट लगा और मैदान में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को पास के विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और सुनील शोरी के रूप में की है।
अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल अन्य लोग गंभीर हालत में हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है और हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं।
हादसे में झुलसे लोगों का इलाज जारी
पुलिस ने बताया कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनके इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, ग्रामीण और आयोजक भी इस दुर्घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मैच के लिए सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं थे और तूफान की अचानक आयी बारिश और तेज़ हवा ने स्थिति और जटिल कर दी।
सांप के काटने से हुई तीन लोगों की मौत
उधर, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक और दुखद खबर आई है। दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में जहरीले सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रात में परिवार खाना खाने के बाद घर में सो रहा था, तभी करैत सांप ने पिता-पुत्र और मां को डस लिया।
स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई मेडिकल स्टाफ बाहर नहीं आया। बाद में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि विष-रोधी टीका उपलब्ध नहीं है। पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है।