बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। अंशुला ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। इसके बाद कई बॉलीवुड सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Who Is Anshula Kapoor: बॉलीवुड के चर्चित कपूर परिवार में एक और खुशी का मौका आया है। बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है। अंशुला ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ अंशुला ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र भी किया, जिसने फैंस का दिल छू लिया।
अंशुला और रोहन ने न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क में अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की। तस्वीरों में रोहन घुटनों पर बैठकर अंशुला को प्रपोज करते दिखे, जबकि अंशुला के चेहरे पर भावनाओं का ज्वार साफ नजर आया। उन्होंने बताया कि रोहन ने उन्हें उसी समय पर प्रपोज किया, जिस समय उनकी पहली बातचीत शुरू हुई थी — यानी 1.15 बजे।
कौन हैं रोहन ठक्कर?
अब हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर अंशुला कपूर के होने वाले पति रोहन ठक्कर कौन हैं? दरअसल, रोहन पेशे से एक स्क्रिप्ट राइटर हैं और इंडस्ट्री में बेहतरीन क्रिएटिव राइटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग में पढ़ाई की है। रोहन ने सोशल मीडिया मार्केटिंग और कॉपी राइटिंग में भी काम किया है।
गौरतलब है कि रोहन ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म द नोबलिस्ट के लिए स्क्रीनप्ले लिखा था, जिसे सराहा भी गया। इसके अलावा वे धर्मा प्रोडक्शन की डिजिटल विंग धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ भी जुड़कर काम कर चुके हैं। यानी रोहन का फिल्मी दुनिया से गहरा रिश्ता है, लेकिन उन्होंने हमेशा कैमरे के पीछे रहकर अपनी पहचान बनाई।
एक ऐप से शुरू हुई कहानी
अंशुला कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रोहन के साथ अपनी लव स्टोरी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। पहली बातचीत एक मंगलवार की रात 1.15 बजे शुरू हुई और बातों का सिलसिला सुबह 6 बजे तक चलता रहा। अंशुला ने लिखा कि तभी उन्हें एहसास हो गया था कि यह कुछ खास होने वाला है।
इसके बाद 3 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार रोहन ने न्यूयॉर्क में अंशुला को उनके पसंदीदा शहर में प्रपोज किया, वह भी उसी समय पर जिस समय पहली बार दोनों ने चैट की थी।
अंशुला ने लिखा, किसी तरह उस पल में सब थम सा गया और ऐसा जादू हुआ कि मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। रोहन ने मुझे एक सच्चा, थॉटफुल और रियल प्यार दिया, जिसमें कोई बनावट नहीं थी। इसीलिए मैंने हां कह दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सगाई के बाद दोनों ने शेक शैक में फर्स्ट फूड सेलिब्रेट किया, क्योंकि उनकी पहली बातचीत भी एक बर्गर को लेकर हुई थी।
सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
जैसे ही अंशुला ने अपनी सगाई का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाओं का तांता लग गया। अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अंशुला और रोहन को इस नए सफर के लिए ढेरों बधाइयां दीं। कपूर खानदान में इस सगाई को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है। अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर समेत परिवार के तमाम सदस्य अंशुला के इस नए जीवन की शुरुआत से बेहद खुश हैं। माना जा रहा है कि कपल जल्द ही शादी की तारीख भी तय करेगा।