भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर होने जा रही है। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। बुमराह अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस मुकाबले में वह पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं। मौजूदा सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे बुमराह के लिए यह उपलब्धि हासिल करना मुश्किल नहीं दिख रहा है।
बुमराह के निशाने पर वसीम अकरम के 2 बड़े रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में किसी एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड से महज 5 विकेट दूर हैं। अभी तक उन्होंने इंग्लैंड में 11 टेस्ट में 49 विकेट लिए हैं। वहीं, वसीम अकरम ने अपने करियर में 14 टेस्ट मैचों में 53 विकेट हासिल किए थे। अगर बुमराह इस टेस्ट में 5 विकेट चटका लेते हैं, तो वह अकरम के इस पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और इंग्लैंड में एशिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे।
बुमराह इस समय शानदार लय में हैं। सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किए थे। मैनचेस्टर में उनसे एक बार फिर इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीम इंडिया के लिए बुमराह की जिम्मेदारी और बढ़ी
इस मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को बड़ा झटका लगा है। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह इस मुकाबले से आराम ले सकते हैं, लेकिन अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि उनके खेलने की संभावना मजबूत हो गई है।
भारतीय टीम प्रबंधन को भी उम्मीद होगी कि बुमराह इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं। जसप्रीत बुमराह के पास SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका है।
अभी तक बुमराह और वसीम अकरम दोनों के नाम इन देशों में 11 बार पांच विकेट हॉल दर्ज हैं। बुमराह ने यह उपलब्धि 33 टेस्ट मैचों में हासिल की है, वहीं अकरम ने 32 मैचों में। मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह अगर फिर से 5 विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह वसीम अकरम को पछाड़कर इस मामले में एशिया के नंबर-1 गेंदबाज बन जाएंगे।
SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल
- जसप्रीत बुमराह (भारत) 11 बार
- वसीम अकरम (पाकिस्तान) 11 बार
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 10 बार
जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर अब तक बेहद शानदार रहा है। वह विदेशों में भारतीय तेज गेंदबाजी का चेहरा बन चुके हैं और SENA देशों में उनके प्रदर्शन के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं। मौजूदा इंग्लैंड सीरीज में भी बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है और अपने घातक यॉर्कर और रिवर्स स्विंग से कई अहम विकेट चटकाए हैं।