राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मालिक’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ था और दर्शकों के बीच उत्सुकता भी देखी जा रही थी।
Manushi Chhillar Career: मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतकर सुर्खियों में आईं मानुषी छिल्लर ने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तो हर किसी को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं। बेहतरीन लुक्स, ग्लैमर, और एक ग्रेसफुल पर्सनालिटी—सब कुछ उनके पास था, लेकिन तीन साल बाद भी उनका फिल्मी करियर अब तक संघर्ष से भरा नजर आ रहा है। लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद अब राजकुमार राव के साथ आई फिल्म ‘मालिक’ उनके लिए करियर की पुनर्रचना का मौका बन सकती है। लेकिन क्या ये फिल्म उनकी डूबती नैया को बचा पाएगी? आइए जानते हैं।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ से किया शानदार डेब्यू, लेकिन फिल्म रही फ्लॉप
मानुषी छिल्लर ने साल 2022 में बॉलीवुड डेब्यू किया, और वो भी यशराज बैनर की बिग-बजट हिस्टोरिकल फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार थे और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत ये फिल्म सिनेमाघरों में बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी। लेकिन करीब 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68 करोड़ ही कमा सकी। फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और खराब स्क्रीनप्ले ने इसका भविष्य तय कर दिया। नतीजतन, मानुषी का सपनों भरा डेब्यू फीका पड़ गया।
विक्की कौशल संग ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ भी रही फ्लॉप
डेब्यू के बाद मानुषी को फिर यशराज फिल्म्स ने मौका दिया, इस बार विक्की कौशल के साथ कॉमेडी-ड्रामा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में। इस फिल्म में समाज और धर्म के मुद्दे को कॉमेडी के अंदाज में दर्शाया गया था। लेकिन फिल्म का प्रमोशन बेहद कमजोर रहा और 5-6 करोड़ की मामूली कमाई के साथ यह फिल्म डिजास्टर बनकर रह गई। दर्शकों को फिल्म की रिलीज का भी अंदाज़ा नहीं हुआ। यानि मानुषी का दूसरा प्रयास भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहा।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ बनी तीसरी बड़ी फ्लॉप
मानुषी के करियर की तीसरी फिल्म थी ‘बड़े मियां छोटे मियां’, जिसमें फिर से अक्षय कुमार के साथ उन्होंने काम किया। इस बार फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी थे और डायरेक्शन कर रहे थे अली अब्बास जफर। फिल्म को एक्शन और VFX से भरपूर साइंस-फिक्शन मसाला फिल्म बताया गया। लेकिन यह फिल्म भी करीब 350 करोड़ के बजट में बनी और महज 70 करोड़ तक ही पहुंच पाई। नतीजा – एक और महा फ्लॉप।
अब तक तीन फिल्में, तीन बड़े सुपरस्टार्स, तीन बड़े बैनर और हर बार बॉक्स ऑफिस पर असफलता। मानुषी का करियर जैसे फ्लॉप्स की श्रृंखला बन चुका है।
‘मालिक’ – आखिरी उम्मीद?
अब बात करते हैं मानुषी की चौथी फिल्म ‘मालिक’ की, जिसमें वह पहली बार राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में राजकुमार एक गैंगस्टर के रोल में हैं और कहानी पूरी तरह से उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। मानुषी का रोल इस फिल्म में सपोर्टिंग और सीमित स्क्रीन टाइम वाला है, लेकिन फिर भी यह फिल्म उनके लिए मनौवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण बन गई है।
हालांकि फिल्म को पहले दिन मिली-जुली समीक्षाएं ही मिली हैं और ओपनिंग कलेक्शन भी औसत रहा है, जिससे यह तय नहीं कहा जा सकता कि फिल्म हिट होगी या नहीं। लेकिन अगर यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के दम पर टिकती है, तो मानुषी को कम से कम एक पॉजिटिव पहचान मिल सकती है। तीन सालों में चार फिल्में और हर फिल्म का डूब जाना, यह संकेत है कि सिर्फ ग्लैमर और ब्यूटी से अब बॉलीवुड में लंबी रेस नहीं जीती जा सकती। मानुषी को अब चाहिए कि वह अभिनय केंद्रित स्क्रिप्ट्स चुनें, इंडी फिल्म्स या OTT प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन किरदार निभाएं।