आइसलैंड और फिनलैंड के बीच मुकाबले से शुरू हुए महिला यूरो कप 2025 का समापन अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें स्पेन और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: यूरोपियन महिला फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट UEFA Women's Euro 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 27 जुलाई को स्पेन और इंग्लैंड की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। स्विट्ज़रलैंड के सेंट-जैकब पार्क, बासिल में यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें इस ऐतिहासिक टकराव पर टिकी होंगी।
स्पेन और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टक्कर
दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल मुकाबलों में इंग्लैंड ने इटली को 2-1 से हराया, जबकि स्पेन ने जर्मनी को अतिरिक्त समय में 1-0 से मात दी। स्पेन के लिए निर्णायक गोल एताना बोनमती ने 113वें मिनट में किया, जिसने टीम को लगातार दूसरी बड़ी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा दिया।
यह फाइनल मुकाबला 2023 में खेले गए फीफा महिला वर्ल्ड कप फाइनल की यादें ताजा कर देगा, जहां स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इंग्लैंड इस मुकाबले को बदले की तरह देख रही है, जबकि स्पेन एक और प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
फाइनल मैच की पूरी जानकारी
महिला यूरो कप 2025 का फाइनल स्विट्ज़रलैंड के बासिल शहर में स्थित सेंट-जैकब पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम स्विट्ज़रलैंड का प्रमुख फुटबॉल वेन्यू है और 38,000 से ज्यादा दर्शकों की क्षमता रखता है।
- फाइनल मुकाबला 27 जुलाई 2025 (रविवार) को खेला जाएगा।
- भारतीय समयानुसार (IST): रात 9:30 बजे
- यूरोपियन समयानुसार (CET): शाम 6:00 बजे
भारत में कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?
भारत में दर्शक इस मुकाबले का सीधा प्रसारण FanCode ऐप और वेबसाइट के ज़रिए देख सकते हैं। FanCode ने UEFA Women’s Euro 2025 के अधिकार लिए हैं और सभी मुकाबलों का HD स्ट्रीमिंग वहीं उपलब्ध है।