Columbus

MP: छठ महापर्व पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रतलाम मंडल से दो स्पेशल ट्रेनें शुरू

MP: छठ महापर्व पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रतलाम मंडल से दो स्पेशल ट्रेनें शुरू

छठ पूजा के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से समस्तीपुर के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ट्रेनें 23 से 27 अक्टूबर तक चलेंगी और एमपी के दाहोद, रतलाम, उज्जैन व मक्सी में ठहरेंगी।

रतलाम: छठ महापर्व पर मध्य प्रदेश से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर आई है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें अंकलेश्वर-समस्तीपुर और उधना-समस्तीपुर के बीच चलेंगी।

रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन विशेष किराए पर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लाभ मिल सके। दोनों ट्रेनें मध्य प्रदेश में दाहोद, रतलाम, उज्जैन और मक्सी स्टेशनों पर रुकेंगी।

अंकलेश्वर से समस्तीपुर तक स्पेशल ट्रेन शुरू

गाड़ी संख्या 09157/09158 अंकलेश्वर-समस्तीपुर-अंकलेश्वर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 और 24 अक्टूबर को अंकलेश्वर से दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

रतलाम मंडल में यह ट्रेन दाहोद (7:05-7:07 PM), रतलाम (9:05-9:15 PM), उज्जैन (11:40-11:45 PM) और मक्सी (12:30-12:32 AM) पर रुकेगी। वापसी यात्रा (गाड़ी संख्या 09158) 25 और 26 अक्टूबर को समस्तीपुर से सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और तीसरे दिन सुबह 2:30 बजे अंकलेश्वर पहुंचेगी।

किन-किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

अंकलेश्वर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी। यह ट्रेन भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, प्रयागराज छिवकी, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह रूट खासकर बिहार के छठ पर्व मनाने जाने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक रहेगा।

दूसरी स्पेशल ट्रेन: उधना से समस्तीपुर के लिए राहत सेवा

गाड़ी संख्या 09001/09002 उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन भी त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 09001 उधना से प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन रात 10:35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन एमपी में दाहोद (2:05-2:07 PM), रतलाम (4:05-4:15 PM), उज्जैन (6:40-6:45 PM) और मक्सी (7:30-7:32 PM) पर रुकेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09002 समस्तीपुर-उधना स्पेशल 24 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन समस्तीपुर से सुबह 2:15 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3:35 बजे उधना पहुंचेगी।

वेबसाइट से देखें ट्रेन का अपडेट शेड्यूल

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अपनी ट्रेन का अपडेटेड शेड्यूल जरूर चेक करें। इन स्पेशल ट्रेनों में सीट आरक्षण की सुविधा नहीं होगी, लेकिन रेलवे ने पर्याप्त डिब्बे जोड़ने की योजना बनाई है ताकि यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े।

Leave a comment