Columbus

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, फिल्म की रिलीज डेट और हीरोइनों से उठा पर्दा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, फिल्म की रिलीज डेट और हीरोइनों से उठा पर्दा

कॉमेडी के मास्टर कपिल शर्मा बड़े पर्दे पर फिर से धमाल करने के लिए तैयार हैं। उनकी हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल यानी Kis Kisko Pyaar Karoon 2 लंबे समय बाद फैंस के सामने आने वाला है। 

एंटरटेनमेंट न्यूज़: कपिल शर्मा की आगामी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 की रिलीज डेट आखिरकार अनाउंस कर दी गई है। इसके साथ ही फिल्म में कपिल शर्मा के साथ नजर आने वाली चार हीरोइनों के चेहरे भी फैंस के लिए रिवील कर दिए गए हैं। साल 2015 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उस फिल्म में कपिल शर्मा ने तीन लड़कियों से शादी और एक गर्लफ्रेंड की कहानी निभाई थी। 

अब, 10 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। लंबे समय से कपिल शर्मा की इस फिल्म को लेकर चर्चाएँ चल रही थीं और मेकर्स लगातार पोस्टर्स के जरिए फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहे थे। अब अंततः यह भी पता चल गया है कि यह फिल्म थिएटर्स में कब रिलीज होगी।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का मोशन पोस्टर हुआ आउट

23 अक्टूबर को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में लिखा गया है, डोली उठी, दुर्घटना घटी। इसके साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में बताया, "डबल कन्फ्यूजन, चार गुना फन।" मोशन पोस्टर में चार हीरोइनों को अलग-अलग लुक्स में पेश किया गया है।

  • आयशा खान – मुस्लिम ब्राइड
  • हीरा वरीना – पंजाबी ब्राइड
  • पारुल गुलाटी – क्रिश्चियन ब्राइड
  • त्रिधा चौधरी – हिंदू ब्राइड

फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, आयशा खान, हीरा वरीना, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। हर हीरोइन का किरदार अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का है, जिससे कॉमेडी और ड्रामा दोनों का मिश्रण फिल्म में देखने को मिलेगा।

रिलीज डेट का खुलासा

Makers ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Kis Kisko Pyaar Karoon 2 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म पिछले हिट कॉमिक टाइमिंग और रोमांस के फॉर्मूले को नए अंदाज में पेश करेगी। फिल्म का मुख्य आकर्षण कपिल शर्मा की चार शादी और एक गर्लफ्रेंड वाली कहानी होगी। पहले फिल्म में तीन लड़कियों से शादी और एक गर्लफ्रेंड के कारण फनी और रोमांटिक सिचुएशन्स बने थे। वहीं, सीक्वल में फैंस को और भी बड़ा कॉमिक सरप्राइज मिलने वाला है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 में कॉमेडी और मस्ती चार गुना होगी। कपिल शर्मा का यूनिक कॉमिक टाइमिंग और हर सिचुएशन में उनका एक्शन और रिएक्शन फिल्म को देखने लायक बनाता है। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें हर उम्र के दर्शक हंसी और मनोरंजन का भरपूर मजा उठा सकेंगे।

कपिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह फिल्म फैंस को हंसाने और एंटरटेनमेंट देने के लिए बनाई गई है। उनके किरदार के चार अलग-अलग शादीशुदा रिश्ते और एक गर्लफ्रेंड कहानी में कई मजेदार मोड़ लाएंगे।

Leave a comment