मुंबई लोकल ट्रेन में गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा के बीच विकास दिलीप बेद्रे ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर की मदद से महिला की डिलीवरी करवाई। जच्चा-बच्चा सुरक्षित अस्पताल पहुंचाए गए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
मुंबई: गोरेगांव से एयरपोर्ट जा रही लोकल ट्रेन में मंगलवार रात एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। 27 वर्षीय विकास दिलीप बेद्रे, जो ट्रेन में सवार और पेशे से वीडियो कैमरामैन हैं, ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। जब स्टेशन पर न डॉक्टर थे और न ही एंबुलेंस का इंतजाम, तब विकास ने अपनी महिला डॉक्टर दोस्त को वीडियो कॉल पर जोड़कर डिलीवरी कराई।
इस बहादुरी भरे कदम से महिला और नवजात बालक दोनों सुरक्षित रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग विकास को “रियल हीरो” और “असली रैंचो” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।
ट्रेन में महिला की डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात करीब 12:40 बजे हुई। गोरेगांव से एयरपोर्ट जा रही ट्रेन में अचानक महिला के प्रसव की स्थिति बिगड़ गई। यात्री घबरा गए, लेकिन विकास ने ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन रोकी।
राम मंदिर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही महिला की हालत गंभीर हो गई। नवजात आधा बाहर आ चुका था और पास में न तो डॉक्टर थे और न ही एंबुलेंस। विकास ने फौरन अपनी महिला डॉक्टर दोस्त को वीडियो कॉल पर कनेक्ट किया और डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार प्लेटफॉर्म पर ही डिलीवरी शुरू कर दी।
वीडियो कॉल पर हुई सफल डिलीवरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विकास ने स्टेशन के चाय वाले से कैंची ली, चादरें इकट्ठा कीं, नाल काटी और डॉक्टर के निर्देशानुसार गांठ बांधी। करीब एक बजे सफल डिलीवरी हो गई। नवजात बालक को विकास ने हाथ में उठाकर उपस्थित यात्रियों को दिखाया।
इसके बाद मां और बच्चे को कुप्रवा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर और स्वस्थ बताई गई। यह घटना ट्रेन और रेलवे स्टाफ के लिए भी भावुक कर देने वाला अनुभव बन गई।
विकास ने बताया जिंदगी का यादगार पल
विकास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में डर लगा, लेकिन डॉक्टर दोस्त की गाइडेंस और साहस ने उन्हें सफल बनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों को प्रेरित और भावुक किया है। यूजर्स ने विकास की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि इस हिम्मत को सलाम है।