NEET UG 2025 स्टेट कोटा काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी और चार राउंड में पूरी होगी। MCC ने सभी तारीखें जारी कर दी हैं। छात्रों को mcc.nic.in से शेड्यूल चेक करने की सलाह दी गई है।
NEET UG State Counselling 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। यह काउंसिलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू होगी और कुल चार चरणों में पूरी की जाएगी। साथ ही एकेडमिक सेशन 1 सितंबर 2025 से शुरू किया जाएगा।
इस काउंसिलिंग के जरिए MBBS, BDS और B.Sc (Nursing) कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा क्वालिफाई की है, वे MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पूरा काउंसिलिंग शेड्यूल देख सकते हैं।
स्टेट कोटा काउंसिलिंग राउंड वाइज शेड्यूल
नीचे राज्यवार काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल दिया गया है:
पहला राउंड
- काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया: 30 जुलाई से 06 अगस्त 2025
- ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि: 12 अगस्त 2025
- डेटा सत्यापन (राज्यवार): 13 से 14 अगस्त 2025
दूसरा राउंड
- काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया: 19 अगस्त से 29 अगस्त 2025
- ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2025
- डेटा सत्यापन (राज्यवार): 05 से 06 सितंबर 2025
तीसरा राउंड
- काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन और प्रक्रिया: 09 से 18 सितंबर 2025
- ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025
- डेटा सत्यापन (राज्यवार): 24 सितंबर 2025
Stray Vacancy राउंड
- अंतिम राउंड की प्रक्रिया: 25 से 29 सितंबर 2025
- ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर 2025
AIQ (ऑल इंडिया कोटा) और स्टेट कोटा दोनों का शेड्यूल अलग
MCC द्वारा AIQ सीट्स, डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की काउंसिलिंग के लिए अलग शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। AIQ काउंसिलिंग भी चार चरणों में आयोजित होगी:
- पहला राउंड: 21 जुलाई से 8 अगस्त 2025
- दूसरा राउंड: 12 अगस्त से 1 सितंबर 2025
- तीसरा राउंड: 3 सितंबर से 21 सितंबर 2025
- स्ट्रे वैकेंसी राउंड: 22 से 27 सितंबर 2025
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें।
शुरू होगा एकेडमिक सेशन
MCC द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सभी कोर्सेज के लिए एकेडमिक सेशन 1 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। जो छात्र पहले या दूसरे राउंड में प्रवेश ले लेते हैं, उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।