केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सार्वजनिक सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष का चिंतामणराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार समारोह 29 जुलाई को नई दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन पुणे की सामाजिक संस्था सरहद द्वारा किया जा रहा है, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार इस अवसर पर गडकरी को सम्मानित करेंगे।
एनजीओ सरहद के अनुसार, यह पुरस्कार भारत के पहले स्वदेशी आरबीआई गवर्नर और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिंतामणराव देशमुख की स्मृति में दिया जाता है। देशमुख ने 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभाला था और 1950 से 1956 तक भारत के वित्त मंत्री के रूप में सेवाएं दीं। यह पुरस्कार हाल ही में शुरू किया गया है और इसका पहला संस्करण पूर्व राजनयिक धनंजय मुले को प्रदान किया गया था।
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से भी होंगे सम्मानित
नितिन गडकरी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से भी सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की घोषणा बुधवार को की गई थी। लोकमान्य तिलक स्मारक न्यास द्वारा 1983 में स्थापित यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
पुरस्कार समारोह एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की 105वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगा। न्यास के अध्यक्ष डॉ. रोहित तिलक ने बताया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, साथ ही पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के भी मौजूद रहने की संभावना है।
गडकरी के योगदान की सराहना
डॉ. रोहित तिलक ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए नितिन गडकरी के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि गडकरी ने सड़कों को विकास की कुंजी मानते हुए देशभर में एक मजबूत राजमार्ग नेटवर्क तैयार किया है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के माध्यम से उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई है।
इस पुरस्कार के तहत एक स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है। गडकरी को दोनों पुरस्कार मिलना उनके सार्वजनिक जीवन और कार्यों की व्यापक स्वीकार्यता का प्रतीक माना जा रहा है।